Rajasthan BJP List : दो उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव मैदान में, दौसा में कन्हैया का मुरारी से होगा मुकाबला

भीलवाड़ा सीट को छोड़कर भाजपा के सभी प्रत्याशियों का एलान

Rajasthan BJP List : दो उम्मीदवारों की एक और सूची जारी, करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव मैदान में, दौसा में कन्हैया का मुरारी से होगा मुकाबला

इन नामों में करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव और दौसा से कन्हैया लाल मीणा को टिकट मिला है।

जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक तीन नामों की सूची जारी कर दी है। इसमें राजस्थान की दो सीटों के नाम है। इनमें करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव और दौसा से कन्हैया लाल मीणा को टिकट मिला है। बीजेपी ने दोनों ही सीटों पर मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है। करौली धौलपुर से डॉ. मनोज राजौरिया का टिकट कटा है और दौसा से जसकौर मीणा का। बीजेपी अब तक 25 लोकसभा सीटों में से 24 पर प्रत्याशियों का एलान कर चुकी हैं। भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर एलान किया जाना बाकी है।

दौसा सीट पर कन्हैया लाल मीणा का मुकाबला कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा से होगा। कन्हैया लाल मीणा बस्सी से चार बार विधायक रहे हैं। वहीं करौली धौलपुर सीट पर बीजेपी की इंदु देवी जाटव का मुकाबला कांग्रेस के भजनलाल जाटव से होगा। भजनलाल कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह भरतपुर की वैर सीट से साल 2013 और 2018 में चुनाव जीते थे।

बीेजेपी की पहली सूची में इन उम्मीदवारों का हुआ था एलान
1.कोटा-बूंदी:- ओम बिड़ला
2. जोधपुर- गजेन्द सिंह शेखावत
3. बाड़मेर- कैलाश चौधरी
4.सीकर- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
5. अलवर- भूपेन्द्र यादव
6. नागौर- ज्योति मिर्धा
7. उदयपुर- बन्नालाल रावत
8. चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
9. बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल
10. चुरू- देवेन्द्र झाझड़िया
11. झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह
12. बांसवाड़ा- महेन्द्रजीत सिंह मालवीय
13. पाली- पीपी चौधरी
14. जालौर- लुंबा राम चौधरी
15. भरतपुर- रामस्वरूप कोली

दूसरी सूची में इन प्रत्याशियों का हुआ था एलान
गंगानगर- प्रियंका बालन
झुंझुनूं - शुभकरण चौधरी
जयपुर ग्रामीण- राव राजेंद्र सिंह
जयपुर- मंजू शर्मा
टोंक सवाईमाधोपुर- सुखबीर सिंह
अजमेर- भागीरथ चौधरी
राजसमंद- महिमा सिंह

Read More रैंकिंग सही करने के प्रयास, 15 वार्डों में शुरू किया पायलट प्रोजेक्ट

गौरतलब है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2 चरण में कराए जाने है। पहले चरण में 12 सीटों पर जबकि दूसरे चरण में 13 सीटों पर चुनाव होगा। करौली धौलपुर और दौसा सीट पर पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा।

Read More हेलीकॉप्टर में फिसल जाने से ममता घायल

Post Comment

Comment List

Latest News