PM Modi Nomination : काल भैरव का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन

वाराणसी सीट से तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव

PM Modi Nomination : काल भैरव का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी ने दाखिल किया नामांकन

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से ओर से वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

वाराणसी। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से ओर से वाराणसी लोकसभा सीट से नरेन्द्र मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनडीए में गठबंधन में शामिल चिराग पासवान, चन्द्रबाबू नायडू, एकनाथ सिंधे, रामदास अठावले, जयंत चौधरी साथ में मौजूद रहे। 

नामांकन के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काल भैरव जाकर दर्शन किए। दर्शन करने के बाद पुष्य नक्षत्र में पीएम ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेेंगे। 

मोदी दोपहर करीब 12 बजे वाराणसी जिला कचहरी पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर गणेश्वर दत्त शास्त्री प्रस्तावक के तौर पर मोदी के साथ मौजूद थे वहीं एक अन्य प्रस्ताव संजय सोनकर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नामांकन कक्ष में उपस्थित थे।

यह तीसरा अवसर है जब मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया है। इससे पहले वह वर्ष 2014 और 2019 में यहां भारी बहुमत से जीत कर संसद पहुंचे हैं।

Read More अपराजिता विधेयक राज्य की विफलता पर पर्दा डालने का प्रयास : मेघवाल

मोदी ने नामांकन से पहले दशाश्वमेघ घाट पर जाकर पतित पाविनी मां गंगा की पूर्जा अर्चना की और क्रूज की सवारी की जिसके बाद उन्होने काल भैरव मंदिर जाकर काशी के कोतवाल से नामांकन की अनुमति मांगी जिसके पश्चात वह कलेक्ट्रेट के लिये निकले। मोदी की एक झलक पाने के लिये सड़क के दोनो ओर लोगों की भीड़ जमा थी जिन्होने हर हर मोदी और जयश्रीराम के जयकारे के साथ प्रधानमंत्री का उत्साहवर्धन किया।

Read More अमेरिका में एक स्कूल में फायरिंग के कारण 4 लोगों की मौत, हिरासत में संदिग्ध

प्रधानमंत्री के नामांकन स्थल पर पहुंचने पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा एवं घटक दलों के प्रमुख नेता एवं पदाधिकारी वहां अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे।

Read More कांग्रेस के उम्मीदवारों पर चल रहे है केस, पार्टी को दागी पसंद : अनिल

गौरतलब है कि मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आये थे और बीती देर शाम उन्होने रोड शो के जरिये काशी की जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा था। भगवा रंग से ओतप्रोत मोदी के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा था। 

गौरतलब है कि वाराणसी लोकसभा सीट पर 7वें चरण में 1 जून को मतदान होना है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश