
हॉलैंड बना जूनियर विश्व कप महिला चैंपियन
शूटआउट में भारत हार कांस्य से चूका
जर्मनी टूर्नामेंट की एकमात्र टीम रही जिसने हॉलैंड के खिलाफ गोल किया।
पोचेफ्सट्रूम। हॉलैंड ने कड़े मुकाबले में जर्मनी को मंगलवार को 3-1 से हराकर हॉकी जूनियर महिला विश्व कप का खिताब जीत लिया। जर्मनी टूर्नामेंट की एकमात्र टीम रही जिसने हॉलैंड के खिलाफ गोल किया। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को शूट आउट में 3-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। इंग्लैंड और भारत निर्धारित समय में 2-2 से बराबर रहे थे। फाइनल से पहले हॉलैंड ने टूर्नामेंट में 46 गोल किये थे लेकिन एक भी गोल नहीं खाया था। जर्मनी ने फाइनल में हॉलैंड के डिफेंस में सेंध लगाई लेकिन हॉलैंड को खिताब जीतने से नहीं रोक सके।
Related Posts

Post Comment
Latest News

06 Dec 2023 20:42:45
बताया जा रहा कि फिल्म जिगरा में आलिया का एक्शन रियलिस्टिक लगे इसके उन्होंने शूटिंग से पहले काफी बास्केटबॉल खेला...
Comment List