Forbes List : सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में रोनाल्डो टॉप पर, टॉप 50 में कोई भारतीय नहीं

Forbes List : सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में रोनाल्डो टॉप पर, टॉप 50 में कोई भारतीय नहीं

फोर्ब्स ने साल 2024 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शीर्ष 50 एथलीटों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है।

नई दिल्ली। फोर्ब्स ने साल 2024 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले शीर्ष 50 एथलीटों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है। आखिरी बार 2020 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली शीर्ष 100 की सूची में 66वें नंबर पर रहे थे। फोर्ब्स की ताजा सूची में पुर्तगाल और अल नस्र के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं। उन्होंने इस साल 260 मिलियन यूएस डॉलर (2167 करोड़ रुपये) की कमाई की है। 

रोनाल्डो ने इस मामले में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और कप्तान लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया। रोनाल्डो पिछले साल भी शीर्ष पर थे। हालांकि तब उनकी कमाई 136 मिलियन यूएस डॉलर (1133 करोड़ रुपये थी), जो इस साल लगभग दोगुनी हो गई है। 

फुटबॉलरों का दबदबा
साल 2024 में शीर्ष 10 कमाई करने वाले एथलीट्स की सूची में फुटबॉल के सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ी हैं, जबकि बास्केटबॉल के तीन और गोल्फ, रग्बी, अमेरिकी फुटबॉल का एक-एक खिलाड़ी है।

मेसी तीसरे स्थान पर 
फोर्ब्स की सूची में दूसरे नंबर पर गोल्फ के खिलाड़ी जॉन रैम हैं। उनकी कुल कमाई 218 मिलियन यूएस डॉलर (1818 करोड़ रुपये) है। तीसरे नंबर पर 135 मिलियन यूएस डॉलर (1126 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ अर्जेन्टीना के स्टार मेसी हैं। मेसी पिछले साल दूसरे नंबर पर थे और उनकी कमाई 130 मिलियन यूएस डॉलर (1084 करोड़ रुपये) रही थी। 

Read More नया इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की तैयारी, पुराने का उपयोग नहीं, मेडिटेशन सेंटर व एथलेटिक्स वेट ट्रेनिंग हॉल पर लगे हैं ताले

नेमार ने भी टॉप-10 में 
इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों में चौथे नंबर पर स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (128.2 मिलियन डॉलर) हैं। 
बास्केटबाल के ही गियानिस (111 मिलियन डॉलर) पांचवें नम्बर पर हैं, जबकि छठे नंबर पर पीएसजी और फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एम्बापे हैं। उनकी कमाई 110 मिलियन डॉलर (917 करोड़ रुपये) रही है। सातवें नंबर पर 108 मिलियन डॉलर (900 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार हैं।

Read More Paris Paralympics : नित्या श्री ने महिला एकल एसएच6 श्रेणी के बैडमिंटन मुकाबले में जीता कांस्य पदक

 

Read More प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता स्वर्ण पदक

करीम बेंजेमा 8वें नम्बर पर
आठवें नंबर पर 106 मिलियन डॉलर (883 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ फ्रांस के फुटबालर करीम बेंजेमा हैं, जबकि स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी  स्टीफन करी (102 मिलियन डॉलर) नौवें और रग्बी प्लेयर लमार जैकसन (100.5 मिलियन डॉलर) दसवें स्थान पर हैं। 

 

Read More प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता स्वर्ण पदक

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश