Paris Paralympics : नित्या श्री ने महिला एकल एसएच6 श्रेणी के बैडमिंटन मुकाबले में जीता कांस्य पदक
भारत की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री ने महिला एकल एसएच 6 श्रेणी के मुकाबले में इंडोनेशिया की रीना मार्लिना को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।
पेरिस। भारत की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री ने महिला एकल एसएच 6 श्रेणी के मुकाबले में इंडोनेशिया की रीना मार्लिना को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।
मुकाबले में नित्या श्री ने इंडोनेशिया खिलाड़ी को 21-14, 21-6 से हराकर पेरिस पैरािलिंपिक 2024 में भारत को 15वां पदक दिलाया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्री ने रीना मार्लिना को 23 मिनट तक चले मुकाबले में हराया। यह नित्या श्री का पहला पैरालंपिक है। इस पदक के साथ ही बैडमिंटन स्पर्धा में पदकों की संख्या पांच पहुंच गई है।
मैच के बाद नित्या श्री ने कहा कि मैं अपनी भावनाएं जाहिर नहीं कर पा रही हूँ। यह मेरा सबसे अच्छा पल रहा। मैंने उसके (रीना) खिलाफ 9-10 बार खेला है, लेकिन उसे कभी नहीं हराया है। अपने पिछले अनुभव के कारण जब मैं खेल में आगे थी तब मैंने खुश होने की बजाय स्वयं को मानसिक रूप से तैयार करते हुए खेल पर ध्यान केंद्रित किया।
Comment List