चैंपियंस ट्रॉफी 2025: शमी और हार्दिक की हो सकती है वापसी,  यशस्वी-नीतीश को मिल सकता है मौका

अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: शमी और हार्दिक की हो सकती है वापसी,  यशस्वी-नीतीश को मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, प्रशंसकों के मन में टीम चयन को लेकर उत्सुकता और बढ़ती जा रही है।

नई दिल्ली।  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तिथियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, प्रशंसकों के मन में टीम चयन को लेकर उत्सुकता और बढ़ती जा रही है। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाने वाला यह टूनार्मेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है। अजीत अगरकर की अगुआई में चयनकर्ता इसके लिए जल्द ही टीम की घोषणा कर सकते हैं। 

रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय :

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम सिर्फ एक वनडे सीरीज खेली है और उसमें भी श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार मिली थी। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूनार्मेंट के लिए चयनकर्ता ज्यादा प्रयोग करने के पक्ष में नहीं होंगे। रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों पर अभी भी संशय है। सबकी नजर जसप्रीत बुमराह की चोट पर है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का अभियान काफी हद तक उन पर निर्भर होगा। इसके अलावा मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या की वापसी पर भी सभी की नजरें होंगी। 

टीम की घोषणा की अंतिम तिथि 12 जनवरी :

Read More ऑस्ट्रेलिया की 174 रनों से शर्मनाक हार, श्रीलंका ने सीरीज जीती

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के एलान की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। वहीं, इसमें फेरबदल करने की अनुमति 13 फरवरी तक होगी। जसप्रीत बुमराह अगर फिट हुए तो उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा होगी । इंग्लैंड की सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों के परीक्षण के लिए उपयोगी साबित होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज छह फरवरी से शुरू होगी। 

Read More टीम इंडिया को अजेय बढ़त : रोहित का शतक, इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हराया

सभी की नजरें शमी की वापसी पर :

Read More त्रिकोणीय सीरीज : दक्षिण अफ्रीका को हरा न्यूजीलैंड फाइनल में, मैथ्यू पर केन का शतक भारी

इसके अलावा सभी की नजरें मोहम्मद शमी की वापसी पर होंगी। शमी ने 2023 वनडे विश्व कप के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाने के बाद चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन पर भरोसा जता सकते हैं। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में हार्दिक को मौका नहीं मिला था, लेकिन उनकी इस टूनार्मेंट के लिए टीम में वापसी हो सकती है।  वहीं, चार स्पिनर्स का चुना जाना तय माना जा रहा है। इनमें रवींद्र जडेजा के अलावा वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। बल्लेबाजों में रोहित के अलावा शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत का चुना जाना तय है। वहीं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच नंबर चार की लड़ाई होगी। ऑलराउंडर्स  हार्दिक के बैकअप के तौर पर नीतीश रेड्डी चुने जा सकते हैं। वहीं, सुंदर, जडेजा और अक्षर स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर्स  सकते हैं। भारत के मैच दुबई में होने हैं, ऐसे में स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। तेज गेंदबाजों में बुमराह (फिटनेस के बाद) और शमी के अलावा अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज टीम में चुने जा सकते हैं। देखना होगा कि यशस्वी जायसवाल को अब भी वनडे में मौका मिलता है या नहीं। विकेटकीपर के तौर पर पंत पहली पसंद होंगे और केएल राहुल बैकअप होंगे।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को 20 साल की कैद, 1.75 लाख रुपए का जुर्माना नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक को 20 साल की कैद, 1.75 लाख रुपए का जुर्माना
जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और उसके साथ कई बार दुष्कर्म...
वक्फ संशोधन विधेयक पर राजग के मुख्य सहयोगी सहमत : किरेन रिजिजू
आमजन को फांसकर अपहरण व लूटपाट करने वाले गिरोह में शामिल महिला समेत 5 गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिलों समेत वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के वाहन किए जब्त
असमंजस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता : पार्टी को कैसे संभालें, इंडिया गठबंधन को न छोड़ते और न पकड़ते
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात : प्रताप नगर में मिनी सचिवालय और खेल मैदान बनेगा, प्रस्ताव तैयार
उल्का पिंड के रूप में धरती की ओर बढ़ी आ रही है आफत :  80 लाख टन टीएनटी के बराबर होगी इसकी विध्वंस की क्षमता, वैज्ञानिक सतर्क