जयपुर में अब फुटबाल का धमाल, नौ से होगा आई लीग का आगाज, देश और दुनिया के स्टार फुटबॉलर पहली बार गुलाबी नगर में खेलते नजर आएंगे
शुरुआत 9 जनवरी को एससी बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से होगी
मैचों में देश और दुनिया के फुटबॉल सितारे विद्याधर नगर स्टेडियम के नए फुटबॉल ग्राउंड पर खेलते नजर आएंगे।
जयपुर। फुटबाल की दीवाने गुलाबी नगर में अब फुटबाल का धमाल रहेगा। देश की प्रतिष्ठित आई- लीग के मुकाबले पहली बार जयपुर में खेले जाएंगे। इन मैचों में देश और दुनिया के फुटबॉल सितारे विद्याधर नगर स्टेडियम के नए फुटबॉल ग्राउंड पर खेलते नजर आएंगे। राजस्थान की एकमात्र टीम राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब (आरयूएफसी) पहली बार अपने 11 घरेलू मुकाबले यहीं खेलेगी। इसकी शुरुआत 9 जनवरी को एससी बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से होगी। आरयूएफसी के चेयरमैन केके टाक, क्लब की डायरेक्टर रोशनी टाक और राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में आरयूएफसी के घरेलू मैचों के कार्यक्रम का ऐलान किया। टाक ने बताया कि नौ जनवरी को खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे भी मौजूद रहेंगे।
आई-लीग में राजस्थान की शुरुआत :
आरयूएफसी के चेयरमैन केके टाक ने बताया कि क्लब ने 2021 में आई-लीग क्वालीफायर जीतकर राजस्थान का पहला आई-लीग क्लब बनने का गौरव हासिल किया। 2022 में डूरंड कप में मोहन बागान को हराकर और ईस्ट बंगाल के खिलाफ ड्रॉ खेलकर टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
राजस्थान की फुटबाल को मिलेगी नई दिशा :
राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने कहा कि आई-लीग के जयपुर में आयोजन से प्रदेश की फुटबॉल को नई दिशा मिलेगी। यह राजस्थान के युवाओं के लिए बड़े सितारों को करीब से देखने और प्रेरित होने का बेहतरीन अवसर है। वर्तमान में आरयूएफसी में दो खिलाड़ी राजस्थान के हैं, लेकिन भविष्य में यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
विदेशी सितारे बढ़ाएंगे चमक :
केके टाक ने बताया कि उरुग्वे के दिग्गज फुटबाल रहे वाल्टर कैप्रिले टीम के मुख्य कोच हैं। टीम की कमान स्पेन के अलायन ओयारजून के हाथों में है। कोलंबिया के डिफेंसिव मिडफील्डर रॉनी रोड्रिगेज, इक्वाडोर के सेंटर बैक रोनाल्डो जॉनसन, उरुग्वे के स्ट्राइकर लुकास रॉड्रिगेज, स्पेनिश स्ट्राइकर गेरार्ड आर्टिगास और घाना के विंगर अर्नेस्ट एंटिनी अन्य विदेशी खिलाड़ी हैं।
जयपुर के मैचों का कार्यक्रम :
9 जनवरी : आरयूएफसी बनाम एससी बेंगलुरु
25 जनवरी : आरयूएफसी बनाम चर्चिल ब्रदर्स गोवा
28 जनवरी : आरयूएफसी बनाम इंटर काशी
1 फरवरी : आरयूएफसी बनाम डेम्पो स्पोर्टिंग गोवा
6 फरवरी : आरयूएफसी बनाम आइजोल एफसी
19 फरवरी : आरयूएफसी बनाम श्रीनिधि डेक्कन
24 फरवरी : आरयूएफसी बनाम रियल कश्मीर
6 मार्च : आरयूएफसी बनाम गोकुलम केरला
18 मार्च : आरयूएफसी बनाम शिलांग लाइजोंग
23 मार्च : आरयूएफसी बनाम नामधारी एफसी पंजाब
घरेलू मैदान पर उम्मीदें ज्यादा :
आरयूएफसी की डायरेक्टर रोशनी टाक ने बताया कि मौजूदा सीजन में अब तक टीम ने सभी मुकाबले बाहरी मैदानों पर खेले हैं। घरेलू मैदान पर खेलने से प्रदर्शन में निखार आएगा और हम लीग में इतिहास रचने का प्रयास करेंगे। वर्तमान में आरयूएफसी 6 मैचों में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है।
Comment List