बीसीसीआई ने जयपुर में आयोजित होने वाले मैचों के लिए दी हरी झण्डी, राज्य क्रीड़ा परिषद करवायेगी आईपीएल मैचों का आयोजन
भविष्य में आयोजन को लेकर बन सकती है संशय की स्थिति
आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर बीसीसीआई ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को मेल करके स्थिति को स्पष्ट करते हुए आईपीएल मैचों की मेजबानी का जिम्मा आरएसएससी को दे दिया है।
जयपुर। आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को मेल करके स्थिति को स्पष्ट करते हुए आईपीएल मैचों की मेजबानी का जिम्मा आरएसएससी को दे दिया है। इसी के साथ आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर चल रही संशय की स्थिति पर विराम लग गया। डॉ. नीरज कुमार पवन, शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग व अध्यक्ष, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने बताया कि बीसीसीआई के द्वारा आरएसएससी को की गई मेल में राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर आईपीएल के आयोजन को लेकर पारस्परिक रूप से सहमत नियमों और शर्तों के अनुसार, आवश्यक अनुमतियों और प्रशासनिक सहायता के आधार पर सहमति प्रदान की गई है।
राजस्थन रॉयल्स के साथ मिलकर बनेगी सयुंक्त समन्वय समिति :
डॉ. नीरज ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के सदस्यों के साथ मिलकर एक सयुंक्त समन्वय समिति की नियुक्ति की जाकर बुनियादी ढ़ाचे की तैयारी और परिचालन की आवश्यकताओं को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई के द्वारा मैचों के सफल संचालन के लिए वित्तीय, तकनीकी और उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएंगे।
मौजूदा परिस्थितियों पर विचार कर लिया निर्णय :
बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि उसने राजस्थान क्रिकेट संघ में मौजूदा परिस्थितियों पर सावधानीपूर्वक विचार किया। साथ ही कहा कि आरसीए के पास सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर पर कोई अधिकार नहीं है। आज भी परिस्थितियां आईपीएल 2024 के बाद भी वैसी ही बनी हुई है। इसलिए बीसीसीआई ने असाधारण परिस्थितियों पर विचार करते हुए अंतिम बार आरएसएससी के अनुरोध पर सहमति व्यक्त करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सहयोग से आरएसएससी के साथ संयुक्त रूप से सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आईपीएल 2025 के 5 मैचों की मेजबानी का निर्णय लिया है।
भविष्य में आयोजन को लेकर बन सकती है संशय की स्थिति :
बीसीसीआई ने मेल के जरिये यह भी कहा है कि बीसीसीआई आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए अपने से संबधित सदस्य राज्य किक्रेट संघों के साथ ही बातचीत करता है। हालांकि बीसीसीआई ने इसे एक अपवाद बताया है और आईपीएल 2025 मैचों की मेजबानी के लिए आरएसएससी के अनुरोध को अंतिम बार स्वीकार किए जाने की बात कहीं है। यदि मौजूद परिस्थितियॉं आगे भी बनी रहती है, तो भविष्य में सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन की मेजबानी को लेकर कोई भी अनुरोध बीसीसीआई के द्वारा स्वीकार नहीं जाएगा।
Comment List