राजस्थान सचिवालय योगासन टीम मिली पंजाब के राज्यपाल से
योगदान की सराहना करते हुए भविष्य में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की
प्रीति शर्मा वर्तमान में पुलिस मुख्यालय, जयपुर में वित्तीय सहलाकर व सुशीला यादव, वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है।
जयपुर। चंडीगढ़ में शनिवार को सम्पन्न अखिल भारतीय सिविल सेवा योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली राजस्थान सचिवालय टीम की खिलाड़ियों ने रविवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से शिष्टाचार मुलाकात की। राजस्थान सचिवालय के लिए आर्टिस्ट पेयर के 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रीति शर्मा व सुशीला यादव ने गोल्ड मेडल जीता है। प्रीति शर्मा वर्तमान में पुलिस मुख्यालय, जयपुर में वित्तीय सहलाकर व सुशीला यादव, वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है।
इस अवसर पर मैनेजर राजेन्द्र कमेडिया, टीम के खिलाड़ी डॉ. इकबाल खान, हितेश, कालूसिंह, कृष्टी मोहन, ओमप्रकाश, सीमा सिहोरिया (कप्तान), रचना, छाया, सावित्री व सुशीला यादव भी उपस्थित थे। राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थान टीम को उनकी शानदार सफलता पर बधाई देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों के समर्पण एवं योग साधना के प्रति उनके
Comment List