एडहॉक कमेटी की मेजबानी में सीनियर राष्ट्रीय वालीबॉल का हुआ रंगारंग आगाज, मेजबान राजस्थान दोनों वर्गों के उद्घाटन मैच हारी

दोनों वर्गों के अपने पहले ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा 

एडहॉक कमेटी की मेजबानी में सीनियर राष्ट्रीय वालीबॉल का हुआ रंगारंग आगाज, मेजबान राजस्थान दोनों वर्गों के उद्घाटन मैच हारी

पुरुष वर्ग में गत चैंपियन राजस्थान को तमिलनाडु के हाथों सीधे सेटों में 18-25, 22-25, 23-25 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं महिला वर्ग में रेलवे ने राजस्थान को 25-11, 25-22, 25-13 से शिकस्त दी।

जयपुर। पहली बार एडहॉक कमेटी और राजस्थान खेल परिषद की मेजबानी में सीनियर नेशनल वालीबाल की शुरुआत तो रंगारंग अन्दाज में हुई लेकिन मेजबान टीमों को पुरुष और महिला दोनों वर्गों के अपने पहले ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष वर्ग में गत चैंपियन राजस्थान को तमिलनाडु के हाथों सीधे सेटों में 18-25, 22-25, 23-25 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं महिला वर्ग में रेलवे ने राजस्थान को 25-11, 25-22, 25-13 से शिकस्त दी। 

टूर्नामेंट के पहले दिन पुरुष वर्ग में पंजाब ने तेलंगाना को कड़े मुकाबले में 3-2 सेट से पराजित किया, वहीं चंडीगढ़ ने नागालैंड को 3-0 से, आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 3-1 से, महाराष्ट्र ने अंडमान को 3-0 से, ओडिशा ने लद्दाख को 3-0 से, जम्मू-कश्मीर ने त्रिपुरा को 3-0 से, बिहार ने मणिपुर को 3-1 से और रेलवे ने हरियाणा को 3-1 से पराजित किया। महिला वर्ग में दिल्ली ने पांडिचेरी को और गुजरात ने सिक्किम को 3-0 के समान अंतर से शिकस्त दी। 

62 टीमें हिस्सा ले रही हैं : 

आयोजन सचिव भारत सिंह के अनुसार प्रतियोगिता में 62 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें पुरुष वर्ग में 34 और महिला वर्ग में 28 टीमें शामिल हैं।

Read More ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले नोवाक जोकोविच ने किया बड़ा दावा, आस्ट्रेलिया में 2022 में क्वारंटीन के दौरान उन्हें जहर दिया गया था

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह ने किया उद्घाटन :

Read More आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह शीर्ष पर कायम,ऋषभ पंत की शीर्ष दस बल्लेबाजों में वापसी, जड़ेजा गेंदबाजों में 9वें स्थान पर

इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शानदार समारोह में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान के खेलमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, वालीबाल फेडरेशन ऑफइंडिया की एडहॉक कमेटी के चेयरमैन रोहित राजपाल, सदस्य अलकनंदा अशोक और एस. गोपीनाथ भी मौजूद थे। 

Read More चैंपियंस ट्रॉफी 2025: शमी और हार्दिक की हो सकती है वापसी,  यशस्वी-नीतीश को मिल सकता है मौका

पांच साल से आयोजन नहीं हुआ :

खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल से वालीबाल का कोई आयोजन नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि खिलाड़ियों की एक पीढ़ी आगे बढ़ने से वंचित रह गई। उन्होंने कहा कि एडहॉक कमेटी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खेलों में कोई व्यवधान न आए खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जाएं।

2023 में गोहाटी में जीता गोल्ड :

राजस्थान की पुरुष टीम ने 2023 में गोहाटी में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में सर्विसेज को हराकर 42 साल के लम्बे अन्तराल के बाद स्वर्ण पदक जीता था। राजस्थान ने इससे पहले 1981 के फरीदाबाद सीनियर नेशनल में स्वर्णिम सफलता हासिल की थी। 

Post Comment

Comment List