युवा भारती स्टेडियम में हंगामा : मेसी की झलक न दिखने से भड़के प्रशंसक, मैदान पर की जमकर तोड़फोड़
प्रशंसकों ने महंगी टिकटें खरीदीं थीं
युवा भारती क्रीड़ांगन में लियोनेल मेसी की झलक न मिल पाने से नाराज प्रशंसकों ने जमकर हंगामा किया। महंगी टिकटें खरीदने के बावजूद मेसी केवल 22 मिनट ही मैदान पर रुके। आयोजकों के वादे पूरे न होने से गुस्साए दर्शकों ने कुर्सियां तोड़ीं और वस्तुएं फेंकी, जिससे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन में फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की एक झलक ठीक से न देख पाने से गुस्साए प्रशंसकों ने मैदान पर जमकर तोड़फोड़ की। इस कार्यक्रम को देखने के लिए मैसी प्रशंसकों ने महंगी टिकटें खरीदीं थीं। अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार मेसी के 4 शहरों के दौरे के पहले चरण के इस शो में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब मेसी केवल 22 मिनट रुकने के बाद मैदान से चले गए। इससे नाराज दर्शकों ने कुर्सियाँ तोड़नी शुरू कर दीं और पानी की बोतलें और अन्य वस्तुएँ फेंकने लगे। आयोजकों ने पहले वादा किया था कि मेसी एक घंटे से अधिक समय तक मैदान पर रहेंगे। मेसी के दीवानों ने फुटबॉल दिग्गज को करीब से देखने के लिए 4,000 रुपये से 18,000 रुपये तक की टिकट खरीदी थी।
इन प्रशंसकों को इतने कम समय के लिए मेसी के आने के साथ दूसरी दिक्कत यह हुयी कि जितना भी समय वे मैदान पर दिखे, उनको सुरक्षाकर्मियों, आयोजकों और राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास सहित अन्य लोगों ने घेरे रखा। ये प्रशंसक राज्य के विभिन्न हिस्सों से ही नहीं, बल्कि बाहर से भी आए थे। इसके चलते उनके अपने प्रिय फुटबॉल स्टार की ठीक से झलक पाने से वंचित होना पड़ा।
मेसी क्रीड़ांगन में सुबह 11:30 बजे पहुंचे और 11:52 बजे चले गए, जिससे प्रशंसकों में निराशा छा गयी। हताश प्रशंसकों ने स्टेडियम में हंगामा करना शुरू कर दिया। उनकी नाराजगी का आलम यह था कि उन्हें जो कुछ भी हाथ लगा, वह फेंकना शुरू कर दिया। गुस्साए प्रशंसकों ने सुरक्षाकर्मियों और आयोजन अधिकारियों के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। गौरतलब है कि मैसी के आज सुबह यहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

Comment List