बाड़मेर क्रिकेट चुनाव में गए बिश्नोई का धौलपुर तबादला, मंत्री की डिजायर को पढ़ने में चूके अधिकारी, किए तीन बदलाव

बदलाव का कारण मंत्री  की डिजायर को सही तरीके से नहीं पढ़ पाना बताया जा रहा 

बाड़मेर क्रिकेट चुनाव में गए बिश्नोई का धौलपुर तबादला, मंत्री की डिजायर को पढ़ने में चूके अधिकारी, किए तीन बदलाव

राजस्थान खेल परिषद ने 11 प्रशिक्षकों की तबादला सूची जारी की लेकिन एक घंटे के भीतर ही इसमें तीन बदलाव भी कर दिए।

जयपुर। राजस्थान खेल परिषद ने 11 प्रशिक्षकों की तबादला सूची जारी की लेकिन एक घंटे के भीतर ही इसमें तीन बदलाव भी कर दिए। बदलाव का कारण मंत्री  की डिजायर को सही तरीके से नहीं पढ़ पाना बताया जा रहा है। शाम को एक और सूची जारी की गई और तीन प्रशिक्षकों के तबादले निरस्त कर उन्हें पुन: उनके पुराने स्थानों पर ही लगा दिया गया। 

रामकरण को बाड़मेर से धौलपुर भेजा :

बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में बिना खेल परिषद की अनुमति पर्यवेक्षक बनकर जाने वाले वॉलीबाल कोच रामकरण बिश्नोई का धौलपुर तबादला कर दिया गया है। रामकरण बुधवार को बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती मान ली। इन चुनावों में जयपुर के प्रमोद शर्मा को अध्यक्ष पद पर चुना गया था। 

ये बदलाव किए गए :

Read More खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए राजस्थान ने की दावेदारी

खेल परिषद ने अपनी पहली सूची में वालीबाल कोच अशोक कुमार चौधरी को उदयपुर से सिरोही, जूड़ो कोच हिमांशु राजौरा को प्रतापगढ़ से उदयपुर और जिम्नास्टिक कोच अमित कुमार शर्मा को सिरोही से प्रतापगढ़ स्थानांतरित कर दिया। लेकिन बाद में संशोधित सूची में तीनों की प्रशिक्षकों को पुन: उनके पूर्व स्थान पर ही लगा दिया गया। 

Read More खेल परिषद की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक की कृष्णा वाटिका बनी अनदेखी का शिकार, सूख गए हरियाली के सपने

इनके किए तबादले :

Read More चैंपियंस ट्रॉफी 2025: शमी और हार्दिक की हो सकती है वापसी,  यशस्वी-नीतीश को मिल सकता है मौका

एथलेटिक्स कोच सबल प्रताप सिंह को बाड़मेर से अलवर, साइक्लिंग कोच तारा चौधरी को जोधपुर से बाड़मेर, वालीबाल कोच रामकरण बिश्नोई को बाड़मेर से धौलपुर, बॉक्सिंग कोच मानसिंह को दौसा से टोंक, तीरन्दाजी कोच गजेन्द्र शर्मा को जयपुर से प्रभारी दौसा के साथ तीरन्दाजी एकेडमी जयपुर में प्रशिक्षण कार्य, वालीबाल कोच प्रकाश गोदारा को चूरू से सीकर, बास्केटबाल कोच बिन्दु जोशी को चित्तौड़गढ़ से उदयपुर और गेम्स बॉय विजय सिंह झाला को भीलवाड़ा से  चित्तौड़गढ़ लगाया गया है। 

ऐसे हुई गलती :

पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की डिजायर को परिषद के अधिकारी पढ़ने में गलती कर गए। मंत्री ने उदयपुर में तैनात वॉलीबाल कोच अशोक कुमार चौधरी से सिरोही प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार वापस लेने की डिजायर की थी लेकिन परिषद अधिकारियों ने इसके उलट अशोक कुमार को उदयपुर से सिरोही लगा दिया। इसके चलते अमित कुमार को सिरोही से प्रतापगढ़ और हिमांशु राजौरा को प्रतापगढ़ से उदयपुर लगाया गया था। परिषद सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने भी कहा कि गलती से ऐसा हुआ, जिसे दुरुस्त कर दिया गया। 

Post Comment

Comment List