राजस्थान की फुटबॉल को बढ़ाने के लिए एकेडमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अच्छे कोच के साथ मगन सिंह राजवी जैसे हीरो की जरूरत
जब कोई आईडियल होगा, तो युवा उससे प्रेरित होंगे
जयपुर में आई-लीग का आयोजन इस दिशा में एक सकारात्मक शुरूआत है।
जयपुर। भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि राजस्थान में फुटबाल को आगे बढ़ाने के लिए एकेडमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अच्छे कोचों के साथ-साथ मगन सिंह राजवी जैसे हीरो की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब कोई आईडियल होगा, तो युवा उससे प्रेरित होंगे और प्रदेश में फुटबाल का माहौल पुन: विकसित होगा। हालांकि यह प्रक्रिया समय लेगी, लेकिन जयपुर में आई-लीग का आयोजन इस दिशा में एक सकारात्मक शुरूआत है।
राजस्थान के फुटबाल का गौरवशाली इतिहास :
विद्याधर नगर स्टेडियम में राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब और स्पोर्टिंग क्लब बेंगलुरु के बीच आई-लीग मैच के दौरान नवज्योति से बातचीत में चौबे ने कहा कि राजस्थान ने मगन सिंह राजवी और चैन सिंह जैसे महान फुटबाल सितारे दिए हैं। लेकिन पिछले कुछ दशकों में राजस्थान की फुटबाल पिछड़ गई है। इसे दोबारा शिखर पर ले जाने के लिए मगन सिंह जैसे हीरो की जरूरत है।
दिलीप सिंह और केके टाक की सराहना :
चौबे ने राजस्थान फुटबाल संघ में दिलीप सिंह और केके टाक के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दिलीप सिंह के नेतृत्व में राजस्थान की जूनियर महिला टीम ने नेशनल चैंपियनशिप जीती और सीनियर पुरुष टीम संतोष ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में पहुंची। वहीं केके टाक की अगुवाई में पहली बार जयपुर में आई-लीग मैचों का आयोजन किया जा रहा है, इससे प्रदेश में फुटबाल का माहौल बनने की उम्मीद है।
राजस्थान ओलंपिक संघ पर टिप्पणी से इनकार :
कल्याण चौबे भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव भी हैं और आईओए अध्यक्ष के साथ विवाद को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। राजस्थान ओलंपिक संघ में चल रहे विवाद पर पूछे गए सवाल पर चौबे ने कहा कि वह इस मुद्दे पर बाद में बात करेंगे। फिलहाल उनका ध्यान राजस्थान में फुटबाल को आगे बढ़ाने पर है। उन्होंने कहा कि जब ओलंपिक के कार्यक्रम में आएंगे, तब ओलंपिक की बात करेंगे।
फुटबाल की वैश्विक लोकप्रियता :
चौबे ने कहा कि फुटबाल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है। फीफा से 211 इकाइयां जुड़ी हैं, जो संयुक्त राष्ट्र (195) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (206) से भी अधिक हैं। यह तथ्य फुटबाल की व्यापकता और इसकी अपार संभावनाओं को दशार्ता है।
राजस्थान में और प्रोफेशनल क्लब बनें :
चौबे ने कहा कि 2022 में जब राजस्थान यूनाइटेड क्लब ने पहली बार डूरंड फुटबाल में हिस्सा लिया और मोहन बागान जैसे दिग्गज क्लब को हराया तो देशभर के मीडिया में खबर बनी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में राजस्थान यूनाइटेड की तरह और प्रोफेशनल फुटबाल क्लब बनें और कम्पिटिशन बढ़े। हम भी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। साथ ही सरकार का सहयोग भी बढ़े इसके लिए भी हम बात करेंगे।
Comment List