Stock Market All Time High : सेंसेक्स 1196.98 अंक की उछाल के साथ 75,418.04 के शिखर पर

Stock Market All Time High : सेंसेक्स 1196.98 अंक की उछाल के साथ 75,418.04 के शिखर पर

विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव के बाद देश में राजनीतिक स्थिरता रहने की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया।

मुंबई। विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर लोकसभा चुनाव के बाद देश में राजनीतिक स्थिरता रहने की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार नये शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1196.98 अंक अर्थात 1.61 प्रतिशत की छलांग लगाकर करीब डेढ़ माह बाद 75 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार सार्वकालिक उच्चतम स्तर 75,418.04 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 369.85 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की उड़ान भरकर 22,967.65 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,419.93 अंक और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 48,091.43 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3945 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1818 में लिवाली जबकि 2008 में बिकवाली हुई वहीं 119 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 44 कंपनियां हरे जबकि शेष छह लाल निशान पर रही।

दमदार लिवाली की बदौलत बीएसई के 18 समूहों में तेजी रही। इससे सीडी 1.19, ऊर्जा 0.96, वित्तीय सेवाएं 1.64, इंडस्ट्रियल्स 1.55, आईटी 1.18, दूरसंचार 1.56, ऑटो 2.28, बैंकिंग 1.98, कैपिटल गुड्स 2.13, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.32, तेल एवं गैस 1.13, रियल्टी 1.08, टेक 1.42 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.63 प्रतिशत उछल गए।

Read More कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए नियुक्त किए संयोजक, पर्यवेक्षक भी बनाए

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिश्रित रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01, जर्मनी का डैक्स 0.20 और जापान का निक्केई 1.26 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.70 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.33 प्रतिशत लुढ़क गया।

Read More धर्म सभा में 100 विद्वानों ने लिया दीपावली मनाने का निर्णय

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल
पीड़ितों के शोकाकुल परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। सरकार से अनुरोध कि दोषियों को न्यायसंगत सजा दिलवाई जाए।
तालिबान की सोच से प्रेरित है मदन दिलावर का बयान : गुर्जर
उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए भाजपा के मंत्री, इनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : जूली
प्रदेश में तापमान गिरने से सुबह-शाम होने लगा सर्दी का अहसास
पानी के अवैध कनेक्शन काटने में विभाग के छूटे पसीने, विजिलेंस शाखा स्थापित करने का सरकार को भेजेगा प्रस्ताव
युद्ध में नहीं, दुनिया को बुद्ध में मिल सकता है समाधान : मोदी
भजनलाल शर्मा ने लंदन दौरे पर दोराईस्वामी से की भेंट, निवेश पर की चर्चा