World Environment Day : बढ़ते मरुस्थलीकरण, भूमि की बहाली और सूखे से निपटने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी- डॉ.सुभाष पहाड़िया 

World Environment Day : बढ़ते मरुस्थलीकरण, भूमि की बहाली और सूखे से निपटने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी- डॉ.सुभाष पहाड़िया 

राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालसोट में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों, इको क्लब, स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया।

जयपुर। राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लालसोट में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों, इको क्लब, स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान मे विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष पहाड़िया ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है। बढ़ती आबादी, औद्योगीकरण, प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध इस्तेमाल से आज विश्व का तापमान चिंतित स्तर पर बढ़ रहा है। ग्लेशियर पिघल के समुद्र में पानी के स्तर को बढ़ा रहे है। पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीनहाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफ़ेक्ट आदि को कम या कंट्रोल करने के लिए पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता है। पेड़ कटते जा रहे हैं, जिससे वन क्षेत्र कम हो रहा है। नदियों का जल भी प्रदूषित हो गया है व ग्लोबल वार्मिंग लगातार बढ़ रही है। मीथेन गैसों के साथ-साथ कोलोरोफ्लोरो कार्बन्स की भारी उपस्थिति ने ओजोन परत को बड़े पैमाने पर नष्ट कर दिया है। इसलिए  पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता है। पर्यावरण संरक्षण तत्काल व्यक्तिगत लाभ से परे है, जिसका उद्देश्य एक स्थायी भविष्य बनाना है जहाँ लोग स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में रह सकें। यह न केवल जीवन की वर्तमान गुणवत्ता में सुधार करता है बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ दुनिया भी सुनिश्चित करता है। डॉ.पहाड़िया ने इस अवसर पर सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने, कचरा नहीं फैलाने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने संबंधी पर्यावरण संरक्षण की हरित शपथ दिलाई। कार्यक्रम अधिकारी राम भरोसी बैरवा ने बताया कि इससे पहले स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में लगे परिंडों पक्षियों के लिए पानी तथा चुग्गा पात्रों में दाना डाला। साथ ही छोटे पेड़ों थावले बनाकर पानी भरा तथा खरपतवार नष्ट की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ.मोहन लाल खटीक, साक्षी मीना, कांता मीना सहित राजेश चौहान, शिव नारायण मीना, इमरान, राजेंद्र मालिया, बाबूलाल सैनी, शेरसिंह मीना, मोहन लाल सैनी एवं स्वयंसेवक छात्र छात्रा व रोवर रेंजर उपस्थित रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, इंडिया समूह की जीत के लिए करेगी काम : पांडे उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, इंडिया समूह की जीत के लिए करेगी काम : पांडे
पार्टी ने  विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में किसी भी सीट पर उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का निर्णय लिया...
सीवरेज सफाई के लिए आए लाखों के रोबोट बने शो पीस
पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने चलाया सैन्य अभियान, भीषण फायरिंग में 9 आतंकवादियों को किया ढेर
रिलायंस डिजिटल के इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिवल के साथ मनाए जश्न
Gold & Silver Price: चांदी 1800 रुपए और सोना 500 रुपए सस्ता
आगरा एयरपोर्ट को बम उड़ाने की धमकी, CISF ने दर्ज कराया मुकदमा
राजस्थान: सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी