मोती डूंगरी गणेश जी ने धारण की सुनहरी पीत पोशाक
नए दुपहिया और तिपहिया वाहनों की पूजा करने वालों की लगी लंबी कतार
गणेश मंदिर में कमल के तो सुंदर सफेद खुशबू दीवार पर बनाए गए हैं जिन पर सोना चढ़ाया जाएगा।
जयपुर। गुरु पुष्य के पावन अवसर पर शहर के गणेश मंदिरों में प्रथम पूज्य का सुबह कुछ अभिषेक किया गया उसके बाद गणेश जी महाराज के फूल बंगला की झांकी सजाकर उन्हें नवीन वस्त्र धारण कराए गए। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा की मौजूदगी में सुबह गणेश जी महाराज का दूध दही, घी, बूरा, शहद आदि से अभिषेक कर गुलाब, केवड़ा और गंगाजल से स्नान करने के बाद नवीन सुनहरी पीत पोशाक धारण कराई गई।
श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में गणपति के दर्शन किए और श्रद्धा से गणपति बप्पा मोरिया जय श्री गणेश जय घोष लगाकर भगवान को रिझाया। गौर तलब है कि मंदिर में दीपावली तक प्रत्येक दिन गणेश जी को नई पोशाक धारण कराई जाएगी। इसी के साथ गणेश मंदिर में कमल के तो सुंदर सफेद खुशबू दीवार पर बनाए गए हैं जिन पर सोना चढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर में नए दुपहिया और तिपहिया वाहनों की पूजा करने वालों की लंबी कतार लगी।
Comment List