कार के काली फिल्म चढ़ी है तो हो जाइए सावधान: पुलिस ने 22 दिन में किए 659 कारों के चालान
काली फिल्म उतारने का अभियान
सर्वोच्चय न्यायालय ने वर्ष 2012 में कारों में रंगीन शीशे और सन-फिल्म का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला सुनाया था।
जयपुर। यदि आपकी कार के काली फिल्म चढ़ी है तो सावधान...पुलिस कमिश्नरेट ने कार के शीशों पर लगी काली फिल्म को उतारकर चालान करने का अभियान एक्शन मोड़ पर है। कमिश्नरेट में एक अक्टूबर से शुरू हुए काली फिल्म उतारने के अभियान में एक अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक 659 कारों से काली फिल्म उतारकर उन पर चालान किए गए हैं। पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के बाद कार चालक स्वयं भी अपने स्तर पर काली फिल्म हटा रहे हैं।
अपराधी इन गाड़ियों का उपयोग कर हो जाते हैं फरार
आमतौर पर काली फिल्म लगी कार में अन्दर बैठे हुए लोग बाहर खड़े हुए लोगों को दिखाई नहीं पड़ते हैं जबकि अन्दर के लोग बाहर की सभी तरह की गतिविधियों को देख सकते हैं। ऐसे में अपराधी अपनी गाड़ियों में काली फिल्म चढ़ाकर रखते हैं, जिससे उनकी पहचान ना हो सकें।
काली फिल्म हटने से किस-किस पर लगेगा अंकुश
- अपराधियों की पहचान हो सकेगी। सीसीटीवी कैमरे में भी गाड़ी में बैठे अपराधियों के चेहरे कैप्चर हो सकेंगे।
- कार के अन्दर की सारी गतिविधियां का पता चल सकेगा।
- कार के अन्दर होने वाली अश्लील हरकतों का पता चल सकेगा।
- खो-नागारियान थाना इलाके में पिछले दिनों एक छोटा बच्चा खेलता हुआ काली फिल्म लगी कार में बैठ गया। बाद में कार के लॉक लग गया। परिजनों ने खूब खोजा पता नहीं चला। 24 घण्टे से अधिक कार के अन्दर रहने से उसकी मौत हो गई। यदि काली फिल्म नहीं होती तो जान बच सकती थी।
उच्चतम न्यायालय ने सुनाया था फैसला
सर्वोच्चय न्यायालय ने वर्ष 2012 में कारों में रंगीन शीशे और सन-फिल्म का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला सुनाया था। कार की खिड़कियों पर काली फिल्म होने पर पहले जुर्माना और बाद में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन तक रद्द हो सकता है। कार में काली फिल्म का उपयोग सिर्फ वीवीआईपी और जेड प्लस सिक्योरिटी होने पर ही किया जा सकता है।
पुलिस कमिश्नेट ने कार में लगी काली फिल्म उतारने का अभियान शुरू किया है, अब वर्षभर यह अभियान चलेगा। कार में काली फिल्म होने पर अपराधी क्राइम कर भाग जाते हैं,अब उनकी पहचान हो सकेगी। काफी बड़ी तादाद में काली फिल्म हटाई गई है।
-डॉ.रामेश्वर सिंह, अति.पुलिस कमिश्नर, लॉ एण्ड आर्डर,जयपुर
Comment List