Stock Market : राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद में बाजार गुलजार, सेसेंक्स 692.27 अंक उछला

Stock Market : राजनीतिक स्थिरता की उम्मीद में बाजार गुलजार, सेसेंक्स 692.27 अंक उछला

लोकसभा चुनाव के बाद देश में बनने वाली नई साझा सरकार में स्थिरता और पहले से चल रही बाजार समर्थित नीतियों की निरंतरता आगे भी कायम रहने की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन भी गुलजार रहा।

मुंबई। लोकसभा चुनाव के बाद देश में बनने वाली नई साझा सरकार में स्थिरता और पहले से चल रही बाजार समर्थित नीतियों की निरंतरता आगे भी कायम रहने की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन भी गुलजार रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 692.27 अंक अर्थात 0.93 प्रतिशत की छलांग लगाकर 75 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 75,074.51 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 201.05 अंक यानी 0.89 प्रतिशत उछलकर 22,821.40 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली अधिक हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,555.73 अंक और स्मॉलकैप 3.06 प्रतिशत मजबूत होकर 47,693.81 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3945 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3012 में तेजी जबकि 831 में गिरावट रही वहीं 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 38 कंपनियां हरे जबकि शेष 12 लाल पर रही।

बीएसई के सभी 20 समूह में लिवाली हुई। इससे रियल्टी 4.85, इंडस्ट्रियल्स 3.69, कैपिटल गुड्स 3.42, कमोडिटीज 1.45, सीडी 1.13, ऊर्जा 2.34, एफएमसीजी 0.01, वित्तीय सेवाएं 1.19, हेल्थकेयर 0.38, आईटी 2.86, दूरसंचार 2.23, यूटिलिटीज 2.52, ऑटो 0.41, बैंकिंग 0.59, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.75, धातु 1.44, तेल एवं गैस 2.68, पावर 2.87, टेक 2.62 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.45 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More चुनाव नियमों में संशोधन : जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र, चुनाव आयोग को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब

यूरोपीय केंद्रीय बैंक के पिछले पांच साल में पहली बार ब्याज दर में कटौती करने की उम्मीद में विश्व बाजार में तेजी रही। इससे भी घरेलू बाजार को समर्थन रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.33, जर्मनी का डैक्स 0.62, जापान का निक्केई 0.55 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.28 प्रतिशत मजबूत रहा। हालांकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.54 प्रतिशत की गिरावट रही।

Read More दिल्ली में भाजपा बनाएगी सरकार, लंबित कार्यों को करेगी पूरा : पुरी

Post Comment

Comment List

Latest News

भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित
भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता/लिक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा
चुनाव नियमों में संशोधन : जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र, चुनाव आयोग को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब
मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार
पेरू में आग लगने से 10 घर जलकर नष्ट, 5 लोगों की मौत
कांग्रेस ने पहाड़िया को अर्पित की पुष्पांजलि 
पीएम सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 167 करोड़ की नहीं हो रही वसूली
सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को किया समाप्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश