कश्मीर में अब भी स्थिति सामान्य नहीं, अब भी हमले की आती है सूचनाएं : उमर
नाम बदलने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गृह मंत्री के बयान पर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता, कुछ जगहों से हमले होने की खबरें आती हैं, जम्मू-कश्मीर अब भी पूरी तरह से सामान्य नहीं है, लेकिन यह एक प्रक्रिया है।
जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति अब भी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुई है। अब्दुल्ला एक सवाल का जवाब दे रहे थे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी थी। अमित ने नयी दिल्ली में जम्मू कश्मीर एंड लद्दाख थ्रू द एजेस: ए विजुअल नैरेटिव ऑफ कॉन्टिन्युइटीज एंड लिंकेजेज पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला था और इसके उन्मूलन ने जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह से भारत के साथ एकीकृत कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गृह मंत्री के बयान पर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता, कुछ जगहों से हमले होने की खबरें आती हैं, जम्मू-कश्मीर अब भी पूरी तरह से सामान्य नहीं है, लेकिन यह एक प्रक्रिया है, देखते हैं भविष्य में क्या होता है। अब्दुल्ला ने कश्मीर का नाम बदलने की अफवाहों को भी खारिज कर दिया।
Comment List