देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 53256 नए संक्रमित, यह 88 दिनों में सबसे कम, अब तक 3.88 लाख मौतें

देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 53256 नए संक्रमित, यह 88 दिनों में सबसे कम, अब तक 3.88 लाख मौतें

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 53,256 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 88 दिनों में सबसे कम है। देश में सक्रिय मामले 26,356 घटकर 7 लाख 2 हजार 887 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,422 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 88 हजार 135 हो गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 53,256 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 88 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53,256 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 99 लाख 35 हजार 221 हो गया है। इस दौरान 78,190 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 88 लाख 44 हजार 199 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 26,356 घटकर 7 लाख 2 हजार 887 रह गए हैं। इसी अवधि में 1,422 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 88 हजार 135 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 2.35 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.30 फीसदी हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 345 घटकर 1,35,363 रह गए हैं, जबकि 605 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,961 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 924 घटकर 1,06,376 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से अब तक 12,060 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 4059 घटकर 1,26,835 रह गए हैं, जबकि अब तक 33,883 की जान चली गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में 281 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 2,091 रह गई है और इस जानलेवा संक्रमण से 24,914 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 803 घटकर 17,765 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,567 लोगों की मौत हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 63,068 रह गए हैं और 12,319 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 9,408 घटकर 69,372 रह गए हैं और 31,197 लोगों की मौत हो चुकी है।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 388 घटकर अब 4,569 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण ने 22,178 लोगों की जिंदगी लील ली है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 339 घटकर 9,192 रह गए हैं और 13,387 लोगों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश में एक्टिव केस 228 घटकर 2,214 रह गए हैं तथा अब तक 8,767 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 656 घटकर 7,421 रह गए हैं, जबकि 15,826 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 470 घटकर 6,109 रह गए हैं तथा अब तक 10,032 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 186 घटकर 2,491 हो गए हैं, जबकि 9,246 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 23,016 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से 17,348 लोगों की  मौत हुई है। बिहार में सक्रिय मामले 207 घटकर 3,189 रह गए हैं, जबकि राज्य में मृतकों का आंकड़ा 9550 हो गया है। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8895, उत्तराखंड में 7035, झारखंड में 5099, जम्मू-कश्मीर में 4252, असम में 4208, हिमाचल प्रदेश में 3442, ओडिशा में 3590, गोवा में 2990, पुड्डुचेरी में 1723, मणिपुर में 1047, चंडीगढ़ में 806, मेघालय में 780, त्रिपुरा में 650, नागालैंड में 469, सिक्किम में 293, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 159, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 127, मिजोरम में 83, लक्षद्वीप में 46 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स