डंपर चालक ने ली बाइक सवार की जान

डंपर चालक ने ली बाइक सवार की जान

शहर के निकटवर्ती सालावास रेलवे स्टेशन के पास में आज दोपहर में एक डंपर चालक की लापरवाही ने बाइक सवार युवक की जान ले ली।

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती सालावास रेलवे स्टेशन के पास में आज दोपहर में एक डंपर चालक की लापरवाही ने बाइक सवार युवक की जान ले ली। हादसे में बाइक सवार को काफी दूरी तक घसीट कर ले गया। सूचना पर विवेक विहार पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर का जब्त कर थाने लेकर गई। डंपर खाली था।

जानकारी के अनुसार सालावास रेलवे स्टेशन रोड पर एक डंपर चालक ने बाइक सवार युवक सुरेश को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर का चालक उसे काफी दूर तक घसीट ले गया फिर गाड़ी से उतर कर भाग गया। आसपास काफी लोग एकत्र हो गए। मगर युवक सुरेश की मौके पर मौत हो चुकी थी। दोपहर तक इस बारे में पुलिस की तरफ कार्रवाई जारी थी। मृतक के पिता का नाम जगदीश बताया जाता है।

बता दें कि शहर में दनदनाते दौड़ रहे अवैध बजरी से भरे डंपर या खाली डंपर ये आए दिन हादसे का सबब बन रहे है। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है मगर वे दनदनाते गाडिय़ां भगाते रहते है। पुलिस के डर से गाड़ी की स्पीड को भी बढ़ा देते है फिर रास्ते में किसी को भी अपने चपेट लेकर जान तक ले रहे है।

Post Comment

Comment List

Latest News

सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे
विदेशों में बर्फबारी होने से माइग्रेट कर कोटा आ रहे पक्षी।
अरावली के सिर सजा राइजिंग क्रिकेट कप के फाइनल का ताज, अंश यादव ने खेली 78 रनों की शानदार पारी, 
रोडवेज बसों में महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, पैनिक बटन दबाने पर सीधे पहुंचेगी पुलिस 
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, 6 सूत्री रणनीति पर किया जा रहा है काम : चौहान 
गुणवत्ता के साथ अधिकारी समय पर पूरा करें काम, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : झाबर सिंह
असर खबर का - निगम ने एमबीएस व जेकेलोन अस्पताल के मेन गेट से फिर हटाए अतिक्रमण
सरकार सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है : भजनलाल शर्मा