IIT NIT Counseling-2024 की पहल, पहला सीट आवंटन 20 जून को, कॉलेज मिलने पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करने पर हो जाएंगे बाहर

IIT NIT Counseling-2024 की पहल, पहला सीट आवंटन 20 जून को, कॉलेज मिलने पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करने पर हो जाएंगे बाहर

जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है, जिसमें 23 आईआईटी की 17740 सीटें, 32 एनआईटी की 24229 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 8546 सीटें एवं 33 जीएफटीआई की 9402 सीटें शामिल हैं। 

जयपुर। देश के कुल आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई मिलकर 121 कॉलेजों की 59917 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है, जिसमें 23 आईआईटी की 17740 सीटें, 32 एनआईटी की 24229 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 8546 सीटें एवं 33 जीएफटीआई की 9402 सीटें शामिल हैं। 
इस ज्वाइंट काउंसलिंग का प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 20 जून सुबह 10 बजे जारी होगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन होगा, उन्हें 20 से 24 जून  के मध्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। इस दौरान जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सीट असेपप्टेन्स फीस जमा करना आवश्यक है, अन्यथा वे आगे की काउंसलिंग राउण्ड से बाहर हो जाएंगे। विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुनकर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवानी होगी। यह फीस सामान्य, ईडब्ल्यूएस वओबीसी के लिए 35 हजार, एससी-एसटी व शारीरिक विंकलांग विद्यार्थियों के लिए 17500 हजार रुपए रखी गई है। सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवाने के उपरान्त विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों को स्केन कर अपलोड करना होगा। 

यह रखना होगा ध्यान
ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को कैटेगिरी दस्तावेज 1 अप्रेल 2024 के बाद का स्केन कर अपलोड करना होगा। अपलोड किए गए दस्तावेजों का जोसा वैरीफिकेशन अथोरिटी द्वारा वैरीफिकेशन होने के उपरान्त ही आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी। विद्यार्थियों को 25 जून तक दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर उनका रेस्पॉन्स देकर कमी पूरी करनी होगी,अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, इंडिया समूह की जीत के लिए करेगी काम : पांडे उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, इंडिया समूह की जीत के लिए करेगी काम : पांडे
पार्टी ने  विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में किसी भी सीट पर उम्मीदवार खड़ा नहीं करने का निर्णय लिया...
सीवरेज सफाई के लिए आए लाखों के रोबोट बने शो पीस
पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने चलाया सैन्य अभियान, भीषण फायरिंग में 9 आतंकवादियों को किया ढेर
रिलायंस डिजिटल के इलेक्ट्रॉनिक्स फेस्टिवल के साथ मनाए जश्न
Gold & Silver Price: चांदी 1800 रुपए और सोना 500 रुपए सस्ता
आगरा एयरपोर्ट को बम उड़ाने की धमकी, CISF ने दर्ज कराया मुकदमा
राजस्थान: सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी