कांग्रेस नेता ने की कर्नाटक सरकार की आलोचना, विवाद के बाद मांगी माफी 

मेरी टिप्पणी पूरी तरह से अकादमिक थी

कांग्रेस नेता ने की कर्नाटक सरकार की आलोचना, विवाद के बाद मांगी माफी 

यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर शोध हलकों में व्यापक रूप से बहस होती है और मेरी टिप्पणी पूरी तरह से अकादमिक थी।

बेंगलुरु। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की ओर से हाल में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) को सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के फैसले के खिलाफ पार्टी के ही नेता प्रवीण चक्रवर्ती की टिप्पणी से राजनीतिक हलकों में विवाद खड़ा हो गया। हालांकि उन्होंने (चक्रवर्ती) ने बाद में इस परिप्रेक्ष्य में माफी मांग ली। चक्रवर्ती ने अपने बयान में कहा कि अगर कोई बाहरी शुल्क लेने वाले सलाहकारों को आउटसोर्स कर के चुनाव जीतता है, तो वह मुख्य नीतिगत कार्यों को भी इसी तरह के सलाहकारों को आउटसोर्स करके शासन करता है। चक्रवर्ती प्रोफेशनल्स कांग्रेस और डेटा एनलिटिक्स के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने हालांकि घटनाक्रम के मोड़ में अपनी उन टिप्पणियों के लिए माफ़ी मांगी, जिसमें कर्नाटक सरकार के आउटसोर्सिंग के फ़ैसले की आलोचना की गयी थी। कांग्रेस नेता ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि मैंने मुख्य राजनीतिक और नीतिगत कार्यों को उन बाहरी सलाहकारों को आउटसोर्स करने की व्यापक संस्कृति पर अपनी निजी राय व्यक्त की, जिनका इस खेल में कोई भागीदारी नहीं है। यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर शोध हलकों में व्यापक रूप से बहस होती है और मेरी टिप्पणी पूरी तरह से अकादमिक थी।

उन्होंने आगे कहा कि पीछे मुड़कर देखें तो मुझे तत्संदर्भ में अधिक संवेदनशील होना चाहिए था। यह किसी की व्यक्तिगत आलोचना के रूप में बिल्कुल भी प्रेरित नहीं था, अकेले मेरी अपनी पार्टी की आलोचना तो बिल्कुल भी नहीं। मैंने कर्नाटक में नेतृत्व को अनजाने में नुकसान पहुंचाने के लिए माफ़ी मांगी है। कर्नाटक सरकार का वैश्विक परामर्श फर्म बीसीजी को सलाहकार के रूप में नियुक्ति करने का कदम ऐसे समय में आया है जब सरकार पर अपने चुनावी वादों को लागू करने और आवश्यक विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए साल के 50 हजार से 60 हजार करोड़ रुपये जुटाने का दबाव बढ़ रहा है। बीसीजी कथित तौर पर लगभग 9.5 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत 6 महीने की अवधि में राज्य के वित्त विभाग के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

मानसून की तैयारी में जुटा स्वायत्त शासन विभाग, बारिश के मद्धेनज़र जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर पहले से तैयारी रखने के दिए दिशा निर्देश  मानसून की तैयारी में जुटा स्वायत्त शासन विभाग, बारिश के मद्धेनज़र जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर पहले से तैयारी रखने के दिए दिशा निर्देश 
राज्य में मानसून के चलते हो रही भारी बारिश को देखते हुए, स्थानीय निकाय विभाग (डीएलबी) ने सभी अधिकारियों को...
शिक्षकों की विभिन्न मांगो को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने की निदेशक माध्यमिक शिक्षा से वार्ता
Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 900 रुपए और जेवराती सोना 400 रुपए महंगा
जयपुर सहित कई जिलों में मानसून ने पकड़ा जोर, आज और कल भी मेहरबान रहेगा मानसून
Bureaucracy की कतार में लगकर काम की पर्ची कटवा रहे जनप्रतिनिधि: डोटासरा
जिला कलेक्टर ने समेल ग्राम में चारागाह विकास कार्य का किया अवलोकन
अधिकारी आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार