अब सिपाही के साथ ही आमजन भी ट्रैफिक को दुरुस्त करते हुए दिखाई देंगे

टैÑफिक मार्शल को सरकार की ओर से नहीं मिलेगा आर्थिक लाभ 

अब सिपाही के साथ ही आमजन भी ट्रैफिक को दुरुस्त करते हुए दिखाई देंगे

सरकार की ओर से मार्शल को किसी भी तरह का मानदेय, लाभ, वेतन या भत्ता नहीं दिया जाएगा।

जयपुर। शहर में अब सिपाही के साथ ही आमजन भी ट्रैफिक को दुरुस्त करते हुए दिखाई पड़ेंगे। यातायात पुलिस ने ऐसे लोगों को ‘ट्रैफिक मार्शल’ नाम दिया है, जो एक दिन में कुछ घण्टे ट्रैफिक को सही तरीके से चलाने में यातायात पुलिस की मदद करेंगे। 

सरकार की ओर से मार्शल को किसी भी तरह का मानदेय, लाभ, वेतन या भत्ता नहीं दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति मार्शल के रूप में काम करने के इच्छुक हैं, उससे आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें आवेदक को वे पॉइन्ट भी बताने होंगे, जहां वे मार्शल के रूप में काम करने के इच्छुक हंै। ट्रैफिक मार्शल को वह समय भी बताना होगा, जब वह सड़क पर तैनात होगा। उसे दी जाने वाले जैकिट एवं कैप पहने हुए ड्यूटी के दौरान रील/ वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर प्रचार करने पर रोक है। किसी ऐसे व्यक्ति को भी मार्शल नहीं बनाया जाएगा, जो किसी राजनीतिक दल से सम्बद्ध है। 

किन लोगों को बनाया जाएगा ट्रैफिक मार्शल
उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष 
आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए
दुर्घटना के मामले में दोषी नहीं होना चाहिए
दसवीं पास होना चाहिए।

चयन के बाद योग्य उम्मीदवारों का होगा साक्षात्कार
सभी चयनित ट्रैफिक मार्शल को यादगार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान यातायात नियमों, दायित्वों से अवगत कराया जाएगा। समय-समय पर रिफेशर ट्रेनिंग दी जाएगी। 

Read More Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 900 रुपए और जेवराती सोना 400 रुपए महंगा

ं‘यातायात संचालन में टैÑफिककर्मी के साथ ही अब आमजन भी अपना सहयोग कर सकेंगे। इससे उनका ना सिर्फ यातायात से जुड़ाव होगा, बल्कि यातायात भी अधिक बेहतर तरीके से संचालित हो सकेगा। आम आदमी जब आम व्यक्ति को यातायात संचालित करते हुए देखेगा तो उसमें यातायात नियमों का पालन करने का भाव पैदा होगा। आवेदन पत्र और एसओपी जारी की है,आवेदन आने लगे हैं।’
-प्रीति चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर,यातायात-प्रशान ु

Read More झीकड़िया स्कूल में खड़ा ‘यमदूत’

Post Comment

Comment List

Latest News

मानसून की तैयारी में जुटा स्वायत्त शासन विभाग, बारिश के मद्धेनज़र जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर पहले से तैयारी रखने के दिए दिशा निर्देश  मानसून की तैयारी में जुटा स्वायत्त शासन विभाग, बारिश के मद्धेनज़र जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर पहले से तैयारी रखने के दिए दिशा निर्देश 
राज्य में मानसून के चलते हो रही भारी बारिश को देखते हुए, स्थानीय निकाय विभाग (डीएलबी) ने सभी अधिकारियों को...
शिक्षकों की विभिन्न मांगो को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने की निदेशक माध्यमिक शिक्षा से वार्ता
Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 900 रुपए और जेवराती सोना 400 रुपए महंगा
जयपुर सहित कई जिलों में मानसून ने पकड़ा जोर, आज और कल भी मेहरबान रहेगा मानसून
Bureaucracy की कतार में लगकर काम की पर्ची कटवा रहे जनप्रतिनिधि: डोटासरा
जिला कलेक्टर ने समेल ग्राम में चारागाह विकास कार्य का किया अवलोकन
अधिकारी आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार