एचटी लाइन के नीचे आने वाली जमीन के बदले किसानों को 30 फीसदी ज्यादा मुआवजा मिलेगा

कांग्रेस ने अपने राज में केवल मुंगेरीलाल के सपने दिखाए:  दिया कुमारी

एचटी लाइन के नीचे आने वाली जमीन के बदले किसानों को 30 फीसदी ज्यादा मुआवजा मिलेगा

वित्त मंत्री के रूप में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की है कि प्रदेश में जिन किसानों की जमीन बिजली की 132 केवी एचटी लाइन के नीचे आ रही है, उनको डीएलसी दर से 30 फीसदी मुआवजा दिया जाएगा।

जयपुर। वित्त मंत्री के रूप में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की है कि प्रदेश में जिन किसानों की जमीन बिजली की 132 केवी एचटी लाइन के नीचे आ रही है, उनको डीएलसी दर से 30 फीसदी मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार इस साल एक हजार गांवों को डामर सड़क से जोड़ेगी।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में बजट बहस पर जवाब देने के दौरान इनकी घोषणाएं की। उन्होंने कि राजस्थान सरकार एक हजार गांवों को डामर सड़क से जोड़ेगी। 2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिलेगी। बाड़मेर जिले में 48 करोड़ की लागत से भारत-पाक सीमा चौकियों तक सड़कें बनेंगी। पहले फेज में इस साल नौ चौकियों तक सड़क बनाई जाएगी। मुआवजा दिया जाएगा। 

यह की गई घोषणाएं

  • ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी। हर मेडिकल कॉलेज पर ब्रेस्ट कैंसर वैन उपलब्ध कराई जाएगी
  • आरजीएचएस में फेफड़े और किडनी के इलाज के लिए विशेष पैकेज मुहैया कराए जाएंगे।
  • प्रदेश में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ  फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना होगी।
  • प्रदेश की 100 गौशालाओं को गौ काष्ठ मशीन रियायती दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।
  • राजस्थान रेवेन्यू बोर्ड मॉर्डनाइजेशन सिस्टम लागू किया जाएगा। इस पर पांच साल में 50 करोड रुपए खर्च होंगे।
  • किसानों की सुविधा के लिए भूमि ज्ञान, नामांकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी भूमि जैसे कामों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा।
  • प्रदेश में नशे की रोकथाम के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बनेगी।

बजट पर चर्चा के जवाब में भी की गई कई घोषणाएं

Read More पपलाज माता के दरबार में श्रद्धालुओं की कतार, मुख्य मेला कल

    चित्तौड़गढ़ के भदेसर और झुंझुनूं के किठाना में सरकारी कॉलेज
    किठाना उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का है पैतृक गांव
    जोधपुर के बालेसर और सवाई माधोपुर के भगवतगढ़ में नए गर्ल्स कॉलेज
    लालसोट के गर्ल्स कॉलेज होगी पीजी में प्रमोट 
    भिवाड़ी में नया पॉलिटेक्निक कॉलेज
    बारां में तीरंदाजी और एथलेटिक्स खेल अकादमी और अजमेर में एथलेटिक्स खेल अकादमी
    चित्तौड़ के कपासन में इनडोर स्टेडियम
    नागौर के खींवसर सीएचसी होगी जिला अस्पताल में प्रमोट
    छोटी सादड़ी और देचू सीएससी होगी उप जिला अस्पताल में प्रमोट 
    अकलेरा सीएचसी होगी सैटेलाइट अस्पताल में प्रमोट 
    कोटड़ा की पीएचसी होगी सैटेलाइट अस्पताल में प्रमोट 
    करौली में नया सैटेलाइट अस्पताल
    सभी संभागों में फिनिशिंग स्कूल सेंटर्स, 3 साल में 50 हजार छात्रों को ट्रेनिंग
    भिवाड़ी का मास्टर ड्रेनेज प्लान होगा तैयार 
    अजमेर के आनासागर के पास नालों और ड्रेनेज के होंगे काम 
    भिवाड़ी में पॉलिटेक्निक कॉलेज 
    खींवसर, डीग और शाहपुरा में रोडवेज बस स्टैंड के होंगे काम
    लूणकरणसर, जैतावरण, ब्यावर, सोजतए मारवाड़ जंक्शन में 33 करोड़ से पेयजल काम 
    एनर्जी ऑडिट के लिए 3 साल में 4 लाख 34 हजार स्मार्ट मीटर 
    नसीराबाद में बालिका देवनारायण हॉस्टल, नदबई में ईडब्ल्यूएस हॉस्टल और जैतारण के निम्बोल और ब्यावर में एससी हॉस्टल 
    केकड़ी में तातोटी, जोधपुर के तिवंरी और बाड़मेर के धोरीमन्ना में नई नगर पालिकाएं
    अजमेर दक्षिण, भिवाड़ी साइबर थाना और भरतपुर में बंद बारेठा नए पुलिस थाने
    भिवाड़ी के जरौली पुलिस चौकी होगी थाने में प्रमोट 
    छोटी सादड़ी में सीजेएम कोर्ट खुलेगा।
    नए और पुराने बोरवेल की एंट्री ऑनलाइन पोर्टल पर होगी
    20000 किसानों को जमीन सुधार के लिए फ्री जिप्सम
    सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टिशु कल्चर और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना

Read More शातिर नकबजन गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत
गहलोत ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री विदेश जाकर वहां के...
रेल कर्मचारियों के हित में रेलवे और एसबीआई के बीच करार
रामगंज के श्रीलाडली जी मंदिर में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो पर
हनुमानगढ-गोगामेडी मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त आठ लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार
खाद्य सुरक्षा में e-KYC नही कराई तो 1 नवम्बर से नहीं मिलेगा राशन: गोदारा
मोदी को मणिपुर में शांति स्थापना के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए: गहलोत