सदन में उठा सड़क डामरीकरण के फंड की कमी का मामला
सड़क का डामरीकरण को लेकर प्रश्न उठाया था
रावत के प्रश्न पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने जवाब दिया कि सड़क स्वीकृत की गई है। पूरक प्रश्न करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क को कोस्ट 44 करोड़ है, लेकिन 15 करोड रुपए ही पास हुए हैं।
जयपुर। ब्यावर विधानसभा में एक सड़क के डामरीकरण के लिए सरकार के पर्याप्त फंड उपलब्ध नहीं कराने का मामला सदन में उठा। विधायक शंकर रावत ने प्रश्नकाल में यह मामला उठाया। सरकार ने राज्य कोटे से बाकी राशि उपलब्ध कराने की बात कही। विधायक रावत ने विधानसभा क्षेत्र ब्यावर की बूजारेल से दुधालेशवर सड़क का डामरीकरण को लेकर प्रश्न उठाया था।
रावत के प्रश्न पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने जवाब दिया कि सड़क स्वीकृत की गई है। पूरक प्रश्न करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क को कोस्ट 44 करोड़ है, लेकिन 15 करोड रुपए ही पास हुए हैं। बाकी पैसा कहां से आएगा सड़क कैसे बनेगी। मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत होगी, तो 15 करोड़ से आगे की राशि के लिए सरकार की तरफ से प्रबंध किया जाएगा।
Comment List