स्लग-जिला अस्पताल के हाल बे हाल, बिजली गुल तो मरीज परेशान

स्लग-जिला अस्पताल के हाल बे हाल, बिजली गुल तो मरीज परेशान

अस्पताल प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही का आलम ये है कि जिला अस्पताल में दो-दो जनरेटर होने के बावजूद बिजली कटौती के दौरान अस्पताल अंधेरे में डूब जाता है और अस्पताल के वार्डों सहित सभी यूनिट में अंधेरा पसर जाता है।

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले का सबसे बड़ा जिला अस्पताल के हाल बे हाल है। अस्पताल प्रशासन की उदासीनता और लापरवाही का आलम ये है कि जिला अस्पताल में दो-दो जनरेटर होने के बावजूद बिजली कटौती के दौरान अस्पताल अंधेरे में डूब जाता है और अस्पताल के वार्डों सहित सभी यूनिट में अंधेरा पसर जाता है। जिसके चलते जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों सहित अस्पताल में कार्यरत कार्मिक एंव चिकित्सकों का इस भीषण गर्मी में हाल बे हाल हो जाता है। ऐसा ही वाकिया आज फिर जिला अस्पताल में उस वक्त देखने को मिला जब बिजली कटौती के चलते जिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई। जिसके चलते जिला अस्पताल के हालात ये है कि बिजली जाते ही वार्डो सहित ट्रॉमा सेंटर, आईसीयू, जाँच वेब, सिटी स्कैन सेंटर,एक्सरे रूम, दवा वितरण एंव पर्ची काउंटर सहित अस्पताल की सभी यूनिट में जहां काम काज ठप हो गया, वहीं वार्डों में भर्ती मरीजों और कार्मिकों व चिकित्सकों का इस भीषण गर्मी में हाल बे हाल हो जाता है। वार्डों में ना तो कूलर पंखे चले और ना लाइट जली, जिसके चलते मरीजों सहित कार्मिक व चिकित्सक पसीने से तरबतर हो गए। इतना ही नहीं अस्पताल में बिजली नहीं होने से चिकित्सको को दिखाने आने वाले मरीजों की आउट डोर की पर्चियां तक नहीं कटी तो दवा वितरण में भी दिक्कत हुई, ट्रॉमा सेंटर में लाइट नहीं होने से चिकित्सकों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा, पूरे अस्पताल में हर तरफ अंधेरा पसरा रहा और मरीजों सहित अस्पताल कार्मिक ओर चिकित्सक परेशान होते रहे।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर लंबे समय के लिए होगी रीट पात्रता परीक्षा, इसलिए पद संख्या तय नहीं : दिलावर
रीट पात्रता परीक्षा में पदों की संख्या को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह पात्रता परीक्षा लंबे...
भाजपा ने पूर्वांचल के लोगों को गाली देकर किया अपमानित किया, संजय सिंह ने कहा- भाजपा के प्रवक्ता पूरे देश के सामने चैनल पर देते है गाली
आरआईसी सेंटर में जुटेंगे खनन से जुड़े विशेषज्ञ, माइनिंग सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स को मिलेगा लाभ 
चीन ने 7 अमेरिकी कंपनियों पर लगाया बैन, अविश्वसनीय इकाई सूची में डाला
ऑनलाइन व पेपरलैस हुआ विधानसभा सदन, विधायकों की हुई ट्रेनिंग
मौलाना साहब की दरगाह के पास डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी आग, 2 लाख का सामान जलकर राख 
नहरी क्षेत्र को नहीं मिल रहा सिंचाई का पूरा पानी, किसानों ने फसलों के लिए पूरा पानी देने की उठाई मांग