भारत में हमला करने की साजिश रच रहा आईएसआईएल-के

लड़ाकों की भर्ती करना चाहता है

भारत में हमला करने की साजिश रच रहा आईएसआईएल-के

भारत में बड़े पैमाने पर हमले न कर पाने के बावजूद इस देश में स्थित अपने आकाओं के माध्यम से ऐसे लड़ाकों की भर्ती करना चाहता है जो अकेले ही हमलों को अंजाम दे सकें।

संयुक्त राष्ट्र। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लेवंत-खोरासान (आईएसआईएल-के) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईएसआईएल-के भारत में बड़े पैमाने पर हमले न कर पाने के बावजूद इस देश में स्थित अपने आकाओं के माध्यम से ऐसे लड़ाकों की भर्ती करना चाहता है जो अकेले ही हमलों को अंजाम दे सकें।

आईएसआईएल को लेकर जारी रिपोर्ट
आईएसआईएल, अल-कायदा और उससे जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं के बारे में विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंध निगरानी टीम की 34वीं रिपोर्ट मंगलवार को यहां जारी की गई। इसमें कहा गया है कि सदस्य देशों ने चिंता जताई है कि अफगानिस्तान से पैदा होने वाला आतंकवाद क्षेत्र में असुरक्षा का कारण बनेगा।

 

Tags: attack

Post Comment

Comment List