सेना - जनता के बीच हुए विवाद में फंस गया पानी का निकास
बरसात का पानी नहीं निकल पाया
पिछले दो साल से सेना और कालोनियों के बाशिन्दों बीच पानी निकासी को लेकर विवाद हो जाने की वजह से इस बार अवरोध को नहीं हटाया।
जयपुर। शहर की झोटवाड़ा की 2 बड़ी कॉलोनियों के पानी का निकास सेना और जनता के बीच चल रहे विवाद में फंस गया। इसके चलते इन कॉलोनियों में वर्षा का पानी मकानों और दुकानों में भरा हुआ है। झोटवाड़ा के खातीपुरा रोड पर स्थित कुमावत कालोनी और अल्पना कॉलोनी का पानी रेलवे लाइन के नीचे होकर सेना क्षेत्र से होते हुए द्रव्यवर्ती नाले में जाता है। सेना वालों ने अपने क्षेत्र में दस साल पहले इस पानी को रोक दिया, किन्तु बरसात के समय उस अवरोध को हटाते आए हैं, लेकिन पिछले दो साल से सेना और कालोनियों के बाशिन्दों बीच पानी निकासी को लेकर विवाद हो जाने की वजह से इस बार अवरोध को नहीं हटाया।
इस वजह से बरसात का पानी नहीं निकल पाया और मकानों और दुकानों में भर गया। दोनों कॉलोनियों के बाशिन्दें रात भर दहशत में रहे। पूर्व पार्षद विमला नाटिया के अनुसार अगर इन दोनों कॉलोनियों के पानी की निकासी नहीं हो पाई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। दो दिन पहले हुई बरसात में भी मकानों और दुकानों में तीन-तीन फीट पानी भर गया। इस समस्या से जिला कलक्टर और मेयर को भी कई बार अवगत करा दिया गया, मगर कोई समाधान नहीं निकला।
Comment List