अवैध बेसमेंट को जेडीए ने कराया बंद, अतिक्रमणों पर की कार्रवाई

आम रास्तों को सुचारू करवाया

अवैध बेसमेंट को जेडीए ने कराया बंद, अतिक्रमणों पर की कार्रवाई

आदित्य विहार में भूखण्ड संख्या-32, 33 में जीएमडी बिल्डर्स के द्वारा अनुमोदित मानचित्र के विपरीत बनाए अवैध बेसमेन्ट को बंद करा दिया। 

जयपुर। विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-7 में वैशाली नगर चित्रकूट आदित्य विहार में एक अवैध बेसमेन्ट को बंद कराया। सांगानेर में पुरातत्व महत्व के दरवाजों के आसपास एवं रोड पर किए अतिक्रमणों को भी हटवाकर रोड सीमाओं को खाली करवाया। जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आदित्य विहार में भूखण्ड संख्या-32, 33 में जीएमडी बिल्डर्स के द्वारा अनुमोदित मानचित्र के विपरीत बनाए अवैध बेसमेन्ट को बंद करा दिया। 

इसी प्रकार जोन-8 में नगर निगम जयपुर ग्रेटर के साथ सामूहिक अभियान के तहत सांगानेर में पुरातत्व महत्व के दरवाजों के आसपास एवं रोड पर करीब 25 स्थानों पर लगाए गए थड़ी, ठेले, त्रिपाल, होर्डिंग, साइन बोर्ड इत्यादि को हटवाकर आम रास्तों को सुचारू करवाया।

Post Comment

Comment List

Latest News