राहुल गांधी ने गुजरात में बाढ़ की स्थिति पर जताई चिंता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने की अपील
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं
आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बाढ़ की खाराब हो रही स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पीड़िति परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह करते हुए सरकार से राहत तथा पुनर्निर्माण का कार्य तेज करने की अपील की, ताकि पीड़ितों के जख्मों को कुछ कम किया जा सके।गांधी ने कहा कि गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा सरकार से पीडितों की मदद का आग्रह करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें। सरकार से अपेक्षा है कि इस आपदा के प्रकोप को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए, ताकि प्रभावित लोग जल्दी से जल्द पुनर्निर्माण और पुनर्वास की दिशा में बढ़ सकें।
Comment List