एयर इंडिया और विस्तारा का विलय, 11 नवम्बर से दोनों एयरलाइनों का एकीकृत परिचालन एयर इंडिया करेगी

एयर इंडिया और विस्तारा दोनों का प्रबंधन टाटा समूह के पास है

एयर इंडिया और विस्तारा का विलय, 11 नवम्बर से दोनों एयरलाइनों का एकीकृत परिचालन एयर इंडिया करेगी

यह जानकारी परिचालकों की ओर से जारी एक प्रेस वक्तव्य में दी गयी।

नई दिल्ली। एयर इंडिया और विस्तारा की विलय प्रक्रिया के अंतर्गत विस्तारा एयर लाइन अब केवल 11 नवंबर तक उड़ानों का परिचालन करेगी और उसके बाद की अवधि के लिए टिकटों की बुकिंग नहीं करेगी। यह जानकारी परिचालकों की ओर से जारी एक प्रेस वक्तव्य में दी गयी। वक्तव्य के अनुसार 11 नवंबर के बाद दोनों एयर लाइनों का एकीकृत परिचालन एयर इंडिया करेगी। 

आगामी तीन सितम्बर से विस्तारा यात्री टिकटों की बुकिंग धीरे-धीरे कम करना शुरू कर देगी और 12 नवंबर या उसके बाद की तिथियों के लिए कोई बुकिंग स्वीकार नहीं करेगी। 

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया और विस्तारा दोनों का प्रबंधन टाटा समूह के पास है।  

Post Comment

Comment List

Latest News