स्पेस एक्स ने 23 स्टारलिंक उपग्रहों को रॉकेट से किया प्रक्षेपित
अटलांटिक महासागर में तैनात एक ड्रोनशिप पर उतरा
प्रक्षेपण के कुछ ही समय बाद फाल्कन 9 का प्रथम चरण का बूस्टर वापस लौटा और अटलांटिक महासागर में तैनात एक ड्रोनशिप पर उतरा।
न्यूयॉर्क। अमेरिकी निजी अंतरिक्ष कंपनी स्पेस एक्स ने 21 स्टारलिंक उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित किया। स्पेस एक्स के अनुसार उपग्रहों को पूर्वी समयानुसार सुबह 11:33 बजे फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से फाल्कन 9 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया।
प्रक्षेपण के कुछ ही समय बाद फाल्कन 9 का प्रथम चरण का बूस्टर वापस लौटा और अटलांटिक महासागर में तैनात एक ड्रोनशिप पर उतरा। स्पेस एक्स ने बाद में 21 उपग्रहों की तैनाती की पुष्टि की है। स्पेस एक्स के अनुसार लिफ्टऑफ पहले चरण के बूस्टर के लिए 15वीं लांचिंग और लैंडिंग थी।
Tags: launch
Related Posts
Post Comment
Latest News
तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
21 Dec 2024 18:58:11
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Comment List