लापता युवक की बरामदगी के लिए हाईकोर्ट में दाययर की याचिका

किसी ने कैद कर लिया है

लापता युवक की बरामदगी के लिए हाईकोर्ट में दाययर की याचिका

पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए जाए कि उसे तलाश कर कोर्ट में पेश करे। याचिका में पुलिस की लापरवाही की बात भी कही गई है। 

जयपुर। नाहरगढ़ की पहाड़ियों से लापता हुए युवक राहुल की बरामदगी को लेकर उसके परिनजों ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। जस्टिस इंद्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ मामले में सुनवाई करेगी। राहुल के पिता सुरेश चंद्र शर्मा की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया कि उसके बेटे को किसी ने कैद कर लिया है। ऐसे में उसे खतरा है। इसलिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए जाए कि उसे तलाश कर कोर्ट में पेश करे। याचिका में पुलिस की अनियमितता की बात भी कही गई है। 

मामले में डीजीपी, गृह सचिव, मानव तस्करी निरोधक यूनिट के एडीजी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को पक्षकार बनाया है। राहुल अपने भाई आशीष के साथ एक सितंबर को चरण मंदिर घूमने की कहकर घर से निकला था। अगले दिन पुलिस को आशीष का शव पहाड़ियों पर मिला और राहुल अभी तक लापता चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरंभिक स्तर पर मामले में उनकी मदद नहीं की और अपने स्तर पर ही दोनों युवकों को ढूंढने को कहा। हंगामा होने पर पुलिस ने सर्च शुरू की, जहां आशीष की बॉडी मिली थी।

Tags: youth

Post Comment

Comment List

Latest News