सक्सेस के नए ज्ञान से हुए रूबरू

चिका धूत ने गुप्ता का वेलकम किया

सक्सेस के नए ज्ञान से हुए रूबरू

चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में फ्लो जयपुर की संस्थापक नीता बुचरा व रुचिका धूत ने गुप्ता का वेलकम किया। 

जयपुर। यूथ आईकॉन को अपने बीच पाकर मैंबर्स रोमांचित थे। फिर जब उनकी जर्नी और सक्सेस मंत्र सुने, तो हर कोई आत्मविश्वास से भर गया। नजारा था शार्क टैंक के शार्क और यंग बिजनेस पर्सन बोट के सह-संस्थापक और सीईओ अमन गुप्ता के जयपुर में होने का। वे फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर के बी सक्सेसफुल विद सुपर सक्सेसफुल प्रोग्राम में शिरकत करने आए थे। चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार के नेतृत्व में फ्लो जयपुर की संस्थापक नीता बुचरा व रुचिका धूत ने गुप्ता का वेलकम किया। 

जूनून को बदला जा सकता है व्यापार में
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संवाद था। इस दौरान रघुश्री पोद्दार और अमन गुप्ता के बीच बातचीत हुई। सत्र के दौरान गुप्ता ने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे जुनून को एक सफल व्यवसाय में बदला जा सकता है। स्टार्टअप्स की बारीकियों, जोखिम लेने की प्रक्रिया और बहुत कुछ उनके संवादों में शामिल रहा।

सक्सेस के नए ज्ञान से हुए रूबरू
उपस्थित लोग व्यापार की दुनिया में गहराई से उतरने के लिए नए ज्ञान और प्रेरणा से रूबरू हुए। गुप्ता ने यंगेस्टर्स को खूब चीयरअप भी किया और बताया कि किस तरह आत्मविश्वास और सही प्लानिंग से सक्सेस पाई जा सकती है।

Tags: youth

Post Comment

Comment List