राहुल गांधी की बातों का गलत मतलब निकालना बीजेपी की आदत : कांग्रेस
भारतीय जनता पार्टी द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर उठाए जा रहे सवालों के बीच कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी की बातों का गलत मतलब निकालना बीजेपी की आदत हो गई है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर उठाए जा रहे सवालों के बीच कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी की बातों का गलत मतलब निकालना बीजेपी की आदत हो गई है।
कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस को संबोधित करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रताप सिंह बाजवां ने कहा कि राहुल गांधी जी जब अमेरिका गए थे, तब उन्होंने वहां बताया कि देश की आजादी में कांग्रेस का क्या योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की विचारधारा लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करना है। राहुल जी ने कहा कि देश में हालात ऐसे बन रहे हैं कि लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, हर बात का गलत मतलब निकालना BJP की आदत हो चुकी है।
कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापस लिए थे, तो MSP की कानूनी गारंटी देने के साथ ही कई और वादे किए थे। लेकिन जब हमारे किसान भाई इस बारे में बात करने दिल्ली आना चाहते थे, तो उनके रास्ते में कीलें लगवा दी गई। राहुल गांधी जी यही बातें तो कह रहे हैं कि जहां भी लोगों के अधिकारों को छीना जाएगा, कांग्रेस उनके लिए आवाज उठाएगी। राहुल गांधी जी ने अमेरिका में जो भी कहा, उसमें सच्चाई थी। हमारे देश के किसान किसी एक धर्म के नहीं हैं। जब किसान आंदोलन हुआ तब उसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के किसान शामिल थे। लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री ने इतना भी नहीं किया कि 10 मिनट का समय निकालकर किसानों की बात सुन लें।
Comment List