एलन मस्क का स्पेस मिशन सफल, धरती पर आए एस्ट्रोनॉट  

तापमान 1,900 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया

एलन मस्क का स्पेस मिशन सफल, धरती पर आए एस्ट्रोनॉट  

एलन मस्क की कंपनी के फाल्कन-9 रॉकेट से पोलारिस डॉन मिशन को 10 सितंबर को लॉन्च किया गया था।

फ्लोरिडा। स्पेसएक्स का पोलारिस डॉन क्रू पृथ्वी पर वापस आ गया। ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट ने दोपहर 1.06 बजे फ्लोरिडा के ड्राई टोर्टुगास कोस्ट पर लैंडिंग की। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय स्पेसक्राफ्ट की रफ्तार 27 हजार किलोमीटर प्रति घंटे थी। हवा से टकराने के कारण घर्षण हुआ और तापमान 1,900 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। 

एलन मस्क की कंपनी के फाल्कन-9 रॉकेट से पोलारिस डॉन मिशन को 10 सितंबर को लॉन्च किया गया था। 5 दिन के इस मिशन में 4 एस्ट्रोनॉट जिस ऑर्बिट (1,408.1 किमी) में गए थे, उसमें 50 साल से ज्यादा समय से कोई एस्ट्रोनॉट नहीं गया। किसी भी स्पेस मिशन का सबसे मुश्किल हिस्सा पृथ्वी पर वापस आना होता है। 

Tags: elon

Post Comment

Comment List

Latest News