ट्रोमा सेंटर के पीटीओटी में फॉल्स सीलिंग गिरी, हेलमेट लगाकर काम कर रहे डॉक्टर्स
एसएमएस अस्पताल और उससे जुड़े ट्रोमा में आए दिन हो रहे हादसे
अस्पताल के आईसीयू, वार्ड, ओटी में आए दिन फॉल्स सीलिंग और प्लास्टर गिरने की घटनाएं आम बात हो गई है।
जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस की हालत दिनों दिन जर्जर होती जा रही है। इस साल हुई भारी बारिश के बाद तो अब हालात और भी खराब हैं। अस्पताल के आईसीयू, वार्ड, ओटी में आए दिन फॉल्स सीलिंग और प्लास्टर गिरने की घटनाएं आम बात हो गई है। ऐसी ही एक घटना अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में हुई है। दरअसल यहां ट्रॉमा सेंटर के पीटीओटी में फॉल्स सीलिंग गिरने के दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया।
रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बताया कि बारिश के चलते पिछले 22 दिन से छत से पानी टपकने को लेकर डॉक्टर अस्पताल प्रशसन को अवगत करवा रहे थे, लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया और अब यह हादसा हो गया।
रेजिडेंट हेलमेट लगाकर कर काम करने को मजबूर है, लेकिन प्रशासन हर बार की तरह लीपापोती करने में जुटा है। वहीं ट्रोमा सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि पीटीओटी के बाहर जो लॉबी है, वहां एसी में लीकेज की समस्या थी, जिसे लेकर एसएमएस अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया था और रिपेयरिंग भी करवाई थी। अब फिर से समस्या आई है, जिसे दुरुस्त करा दिया गया है और फॉल्स सीलिंग भी ठीक करा दी है।
Comment List