Stock Market Update: 90.88 अंक की तेजी के साथ सेंसेक्स हुआ 83 हजारी
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा
विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और टेक समेत ग्यारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स 83 हजारी हो गया।
मुंबई । विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और टेक समेत ग्यारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स 83 हजारी हो गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 90.88 अंक की तेजी के साथ पहली बार 83 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 83,079.66 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 34.80 अंक की बढ़त लेकर 25,418.55 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई, जिससे बाजार दबाव में रहा। मिडकैप 0.08 प्रतिशत फिसलकर 49,206.82 अंक और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत गिरकर 57,214.95 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान बीएसई में कुल 4058 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1714 में लिवाली जबकि 2239 में बिकवाली हुई वहीं 105 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 21 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 29 में गिरावट रही।
बीएसई के 11 समूहों के रुझान सकारात्मक रहे। इससे सीडी 0.04, एफएमसीजी 0.01, आईटी 0.11, दूरसंचार 0.46, यूटिलिटीज 0.44, ऑटो 0.33, बैंकिंग 0.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.45, तेल एवं गैस 0.16, रियल्टी 0.64 और टेक समूह के शेयर 0.34 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.77, जर्मनी का डैक्स 0.83 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.37 प्रतिशत उछल गया जबकि जापान का निक्केई 1.03 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत कमजोर रहा।
Comment List