Stock Market Update: 90.88 अंक की तेजी के साथ सेंसेक्स हुआ 83 हजारी

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा

Stock Market Update:  90.88 अंक की तेजी के साथ सेंसेक्स हुआ 83 हजारी

विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और टेक समेत ग्यारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स 83 हजारी हो गया।

मुंबई । विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, यूटिलिटीज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और टेक समेत ग्यारह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स 83 हजारी हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 90.88 अंक की तेजी के साथ पहली बार 83 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 83,079.66 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 34.80 अंक की बढ़त लेकर 25,418.55 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हुई, जिससे बाजार दबाव में रहा। मिडकैप 0.08 प्रतिशत फिसलकर 49,206.82 अंक और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत गिरकर 57,214.95 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान बीएसई में कुल 4058 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1714 में लिवाली जबकि 2239 में बिकवाली हुई वहीं 105 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 21 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 29 में गिरावट रही।

बीएसई के 11 समूहों के रुझान सकारात्मक रहे। इससे सीडी 0.04, एफएमसीजी 0.01, आईटी 0.11, दूरसंचार 0.46, यूटिलिटीज 0.44, ऑटो 0.33, बैंकिंग 0.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.45, तेल एवं गैस 0.16, रियल्टी 0.64 और टेक समूह के शेयर 0.34 प्रतिशत मजबूत रहे।

Read More नक्सलवाद और विघटनकारी हिंसा से निपटने में सीआरपीएफ की भूमिका प्रशंसनीय, भाषाई एकता हो मजबूत : शाह

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.77, जर्मनी का डैक्स 0.83 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.37 प्रतिशत उछल गया जबकि जापान का निक्केई 1.03 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48 प्रतिशत कमजोर रहा।

Read More मनमोहन सिंह राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, मोदी-राहुल सहित कई केंद्रीय मंत्री और राजनयिक लोग हुए शामिल

Post Comment

Comment List

Latest News

शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक शुरू होने से पहले ही एमए एमएससी पर लगा ब्रेक
विद्यार्थियों को अगले सत्र 2025-26 तक करना होगा इंतजार ।
झारखंड की बेटियों को कैंसर से बचाएगी हेमंत सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना का प्रस्ताव तैयार
अपनी उपलब्धियों पर विभाग करेगा सहकार गैलेरी विकसित
साल के अंतिम सोमवार को ताड़केश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
विधानसभा का सत्र जनवरी के आखिरी सप्ताह में मंत्रियों की कमेटी राज्यपाल के अभिभाषण को देगी अंतिम रूप
झोटवाड़ा व्यापार मंडल की सांकेतिक भूख हड़ताल
परवन सिंचाई परियोजना की सीएमओ को हर माह भेजनी होगी रिपोर्ट, धीमी गति को लेकर सांसद ने जताई थी नाराजगी