कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर घायल
ड्यूटी के लिए जा रही थी कुन्हाड़ी थाना
सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है।
कोटा। कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में गुुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला सब-इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है। कुन्हाड़ी थाना एएसआई लटूरलाल ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर कौशल्या गालव गुरुवार की सुबह करीब दस बजे ड्यूटी के लिए अपने घर से पुलिस थाना कुन्हाड़ी आ रही थी। वह स्कूटी पर थी तभी कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और कार चालक फरार हो गया। हादसे में सब-इंस्पेक्टर कौशल्या गंभीर रूप से घायल हो गई उनके सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने उन्हें तुरंत ही पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है। सूचना पर उनके परिजन अस्पताल आ गए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए है।
Comment List