यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना
भूकंप के झटके जैसा महसूस हुआ
6 किलोमीटर एरिया में फैले इस सैन्य भंडार जब हमला हुआ तो पूरा भंडार आग और तेज धमाकों के साथ जलता रहा।
कीव। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने यूक्रेन की सुरक्षा सर्विस के अनुसार रूस यूक्रेन पर रूस ने हमला किया, जिसमें मिसाइलें, बम के साथ विस्फोटक सामग्री जल कर खाक हो गई। यूक्रेन ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि रूस ने ड्रोन से हमला किया। रूस का हमला इतना घातक था कि प्रमुख हथियार भंडार के हथियारों के फटने से भूकंप के झटके जैसा महसूस हुआ।
नासा के सैटेलाइट ने इस घटना को कई किलोमीटर के एरिया में हीव सोर्स से डिटेक्ट किया। स्थानीय लोगों को हमले के बाद तुरंत सुरक्षित निकालकर अन्य स्थान पर पहुंचाया गया।
कीव के सुरक्षा अधिकारी के अनुसार हमले में 100 से भी अधिक कामिकेज ड्रोनों का उपयोग किया गया। 6 किलोमीटर एरिया में फैले इस सैन्य भंडार जब हमला हुआ तो पूरा भंडार आग और तेज धमाकों के साथ जलता रहा।
Comment List