सैनिकों-पूर्व सैनिकों को आरटीडीसी होटलों में मिलेगी 25 प्रतिशत छूट
राजभवन भेजेगा प्रस्ताव
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ ने सशस्त्र सेनाओं में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के आरटीडीसी के अतिथिगृहों में ठहरने पर 25 प्रतिशत छूट का प्रावधान किए जाने पर सैद्धांतिक सहमति जताई है।
जयपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सशस्त्र सेनाओं में सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों के आरटीडीसी के अतिथिगृहों में ठहरने पर 25 प्रतिशत छूट का प्रावधान किए जाने पर सैद्धांतिक सहमति जताई है। इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। बागड़े ने पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और आश्रितों से सबंधित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और निर्णयों पर संवेदनशीलता रखते हुए समयबद्ध समुचित कार्यवाही किए जाने के भी निर्देश दिए।
बागडे राजभवन में राज्य सैनिक बोर्ड की 17 वीं बैठक में संबोधित कर रहे थे। बैठक में सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, पूर्व सैनिक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पूर्व सैनिकों की वन विभाग और अन्य विभागों में भर्ती में फिजिकल परीक्षा में रियायत का प्रावधान किया जाए। उन्होंने पूर्व सैनिकों और परिजनों का मान सम्मान रखने, भारतीय सेना के एजुकेशन सर्टिफिकेट को मान्य किए जाने आदि के सुझाव दिए। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिकों, आश्रितों और वीरांगनाओं से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध प्रभावी समाधान करने के हर संभव प्रयास कर रही है। इस दौरान राज्यपाल के सचिव डाॅ. पृथ्वी, सैनिक कल्याण अधिकारी ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News
चांदी 1100 रुपए और सोना 500 रुपए महंगा
21 Dec 2024 17:11:17
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
Comment List