ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर बाइक पर गिरी, दो भाइयों की मौत
बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर एक बाइक पर पलट गई, इससे ट्रॉली के नीचे दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
जयपुर। बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर एक बाइक पर पलट गई, इससे ट्रॉली के नीचे दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों शवों को ट्रॉली के नीचे से निकाला। दुर्घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों को मुआवजा देने की मांग रखी।
पुलिस ने बताया कि थली चाकसू निवासी घासी कोली (35) और मुकेश कोली (28) की मौत हो गई। दोनों सगे भाई सिलाई का काम करने के सुबह आठ बजे भाई बाइक से सीतापुरा काम पर जा रहे थे। इसी दौरान खेतापुरा गांव में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी खा गई, जो पास से निकल रहे दोनों भाइयों पर पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर भाग निकला। एक्सीडेंट की सूचना पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
दोनों भाइयों के शवों को रोड पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही का आरोप लगाया। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
Comment List