जापान को मिलेंगे नए प्रधानमंत्री, जानिए कौन है शिगेरू इशिबा

शिगेरू मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे

जापान को मिलेंगे नए प्रधानमंत्री, जानिए कौन है शिगेरू इशिबा

संसद में एक असाधारण बैठक में मंगलवार को शिगेरूको नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

टोक्यो। जापान में सत्तारुढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेता इशिबा शिगेरू मंगलवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। एलडीपी ने शिगेरू को शुक्रवार को अपना नेता चुना था। एनएचके ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री सुगा योशीहिदे (जिन्होंने 2020-2021 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया) एलडीपी के उपाध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं।

जनरल काउंसिल के अध्यक्ष मोरियामा हिरोशी को एलडीपी का महासचिव नियुक्त किया जाएगा, जबकि वित्त मंत्री सुजुकी शुनिची हिरोशी का पद संभालेंगे। ओनोडेरा इत्सुनोरी (जिन्होंने 2017-2018 में रक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया) नीति अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के पद बरकरार रहने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि इशिबा को दो चरणों के मतदान के बाद एलडीपी का नेता चुना गया, जिसके पास संसदीय बहुमत है। संसद में एक असाधारण बैठक में मंगलवार को शिगेरूको नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि 27 अक्टूबर को अचानक चुनाव हो सकते हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News