15 हजार रुपए का इनामी भोपाल से गिरफ्तार

भिवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली में काट रहा था फरारी

15 हजार रुपए का इनामी भोपाल से गिरफ्तार

डीसीपी क्राइम दिगंत आनन्द ने बताया कि आरोपी संदीप चौधरी (33) निवासी किरडोली सीकर हाल निवास प्रेम अपार्टमेंंट निर्माण नगर श्यामनगर को भोपाल से गिरफ्तार किया है।

जयपुर। कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने 15 हजार रुपए के इनामी अपराधी को भोपाल से गिरफ्तार कर मानसरोवर थाना पुलिस के सुपुर्द किया है। आरोपी काफी लम्बे समय से भिवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली में फरारी काट रहा था। आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 16 से अधिक मुकदमें दर्ज हुए हैं।

डीसीपी क्राइम दिगंत आनन्द ने बताया कि आरोपी संदीप चौधरी (33) निवासी किरडोली सीकर हाल निवास प्रेम अपार्टमेंंट निर्माण नगर श्यामनगर को भोपाल से गिरफ्तार किया है। सूचना पर सीएसटी टीम के एएसआई जुगल किशोर, कांस्टेबल जयपाल, रामकेश और खेमसिंह की टीम को भोपाल रवाना किया, टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ डीसीपी साउथ ने 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News