धनवान युवकों को समलैंगिक ऐप के जाल में फंसाकर रुपए ऐंठने वाले चार गिरफ्तार

कमरे पर बुलाकर नग्न वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल

धनवान युवकों को समलैंगिक ऐप के जाल में फंसाकर रुपए ऐंठने वाले चार गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में उन्होंने जयपुर व सीकर व कुचामन नागौर सहित अन्य शहरो में भी वारदात करना स्वीकार किया है।  

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने समलैंगिक ग्रांडर ऐप व डेटिंग ऐप पर पुरुषों से दोस्ती कर उन्हें बंधक बनाकर लूटने वाली गैंग के दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से फर्जी सिम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपी धनवान परिवारों से जुड़े युवकों से ऐप के जरिए दोस्ती कर उन्हें कमरे पर अकेले होने का झांसा देकर बुलाते, बंधक बनाकर उनके कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो बनाते और वायरल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठते थे। 

पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र कुमार जाट (24) निवासी नाडा की ढाणी सबलपुरा थाना चितावा जिला डीडवाना, रविन्द्र सिह राठौर (20) निवासी मामडौदा कुचामन, चेतन शर्मा (20) निवासी दुहार चौगान थाना थानागाजी, निखिल गुर्जर (20) निवासी सुभाष नगर भीलवाड़ा हाल निवासी एमआईजी, प्रताप अपार्टमेंट प्रतापनगर को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि डेटिंग ऐप के माध्यम से दोस्ती कर पीड़ित युवक को अकेले प्रताप नगर स्थित द्वारकापुरी सेक्टर 26 में बुलाया, जहां उसके साथियों ने मारपीट कर युवक के कपड़े खुलवा दिए और उनका वीडियो बनवा लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जेब में रखे दस हजार रुपए निकाल लिए जबकि दो लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए और एटीएम से चालीस हजार रुपए निकाल लिए। इसी तरह एक अन्य वारदात में इसी तरह वीडियो वारयल करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का मामला दर्ज हुआ है।

कैसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी ऑनलाइन समलैंगिक ऐप ग्रांडर ऐप व डेटिंग ऐप पर अपना अकाउंट बनाकर अन्य अकाउंट धारक पुरुषों से सम्पर्क करते और उनको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती करते थे। चेट करके जानकारी लेते कि पीड़ित धनवान परिवार से हैं या नहीं। उसे फर्जी आईडी से ली गई सिम का नम्बर शेयर कर देते थे।

Read More किसी का चरित्र हनन करना ठीक नहीं, यह हल्की राजनीति : राठौड़

लगातार बात कर तथा सम्पर्क कर उससे दोस्ती बढ़ा लेते हैं फिर उसे अपने कमरे पर बुलवाकर गैंग के अन्य व्यक्तियों को बुलाकर वीडियों बनाकर वायरल करने की धमकी देकर नकद व खाते से रुपए ट्रांसफ र कर लेते थे। आरोपी जयपुर में किराए के कमरे में रहते थे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने जयपुर व सीकर व कुचामन नागौर सहित अन्य शहरो में भी वारदात करना स्वीकार किया है।  

Read More आईएनए सोलर को रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो में मिला जोरदार समर्थन

Post Comment

Comment List

Latest News

किसी का चरित्र हनन करना ठीक नहीं, यह हल्की राजनीति : राठौड़ किसी का चरित्र हनन करना ठीक नहीं, यह हल्की राजनीति : राठौड़
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता की बात हैं, वो भी एक महिला हैं, उन्हें इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए।...
प्रदेश मे किसानों के खातों में जमा हुई 1546 करोड़ की सम्मान निधि
हरियाणा में पार्टी आलाकमान करेगा मुख्यमंत्री का फैसला : सैलजा
बिड़ला ऑडिटोरियम में शिल्पकारी एग्जीबिशन का शुभारंभ
दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं लोग
लेडी सिंघम के साय में महफूज बेटियां, मनचलों में खौफ
गलत सूचना से राष्ट्र के ताने-बाने को नुकसान, लोकतांत्रिक मूल्यों की करनी चाहिए रक्षा : धनखड़