विधायक की फर्जी आईडी दिखाकर बचा रहा था टोल, आरोपी गिरफ्तार
वाहन प्रवेश पत्र जारी किया है
पुलिस ने टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरे खगांले और परिवहन विभाग से नम्बरों की तस्दीक कर आरोपी पवन कुमार शर्मा निवासी नरवलिया रोड पानी की टंकी के पास बगरू को गिरफ्तार कर लिया।
जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने टांटियावास टोल प्लाजा पर विधायक का फर्जी आईकार्ड और गाड़ी पर लगाए जाने वाले फर्जी स्टीकर का धौंस जमाकर दुरुपयोग करने के आरोपी कार के मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आई कार्ड और कार को जब्त कर लिया है। डीसीपी पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 20 सितम्बर को परबतसर विधायक रामनिवास गावडियां ने चौमूं थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी गाडी का नम्बर का विधानसभा ने वाहन प्रवेश पत्र जारी किया है।
तीन अक्टूबर को टांटियावास टोल के मैनेजर से सूचना मिली कि एक गाड़ी के चालक ने विधायक का परिचय पत्र दिखाया, तो टोल कर्मचारियों को शक होने पर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गया। वह पूर्व में भी कई बार टोल पर पैसे बचाने के लिए कार्ड का दुरुपयोग कर चुका है। पुलिस ने टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरे खगांले और परिवहन विभाग से नम्बरों की तस्दीक कर आरोपी पवन कुमार शर्मा निवासी नरवलिया रोड पानी की टंकी के पास बगरू को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List