कैपिटल हिल हिंसा मामले में मिले नए सबूत, मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप

मतदाता धोखाधड़ी के झूठे दावे किए

कैपिटल हिल हिंसा मामले में मिले नए सबूत, मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप

महीनों तक चली कांग्रेस (संसद) की जांच और अभियोग में चुनाव परिणाम को पलटने के ट्रंप के प्रयासों का स्पष्ट विवरण दिया गया है।

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 का चुनाव हारने से पहले ही नतीजे पलटने की कोशिश करने के लिए आधार तैयार कर लिया था तथा जानबूझकर मतदाता धोखाधड़ी के झूठे दावे किए और सत्ता पर काबिज रहने की अपनी असफल कोशिश के तहत अपराध का सहारा लिया। यह जानकारी अदालत में दायर अभियोजक के दस्तावेज से मिली है। इस दस्तावेज में पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ ऐतिहासिक आपराधिक मामले से जुड़ी नई जानकारियां सामने आई हैं। विशेष वकील जैक स्मिथ की टीम की ओर से दायर किए गए दस्तावेज में अब तक का सबसे व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है जिससे पता चलता है कि अगर ट्रंप पर चुनाव के नतीजे को पलटने की साजिश रचने का आरोप लगाने वाला मामला सुनवाई तक पहुंचता है तो अभियोजक क्या साबित करना चाहता है। हालांकि महीनों तक चली कांग्रेस (संसद) की जांच और अभियोग में चुनाव परिणाम को पलटने के ट्रंप के प्रयासों का स्पष्ट विवरण दिया गया है।

एक हताश राष्ट्रपति दिखे ट्रंप: मगर नए दस्तावेज में ट्रंप के निकटतम सहयोगियों की ओर से दिए गए अज्ञात विवरणों का हवाला दिया गया है और इसमें एक हताश राष्ट्रपति की तस्वीर पेश की गई है, जो व्हाइट हाउस पर अपनी पकड़ खोते हुए देख चुनावी प्रक्रिया के हर चरण को निशाना बनाने के लिए छल का इस्तेमाल करता है। दस्तावेज में ट्रंप के सहयोगियों का जिक्र है। इसके मुताबिक, जब उनके एक सहयोगी ने उन्हें सूचित किया कि छह जनवरी 2021 को उनके समर्थकों की भीड़ के अमेरिकी कैपिटल (संसद भवन) में घुसने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस के लिए खतरा हो सकता है तो ट्रंप ने कहा, तो क्या हुआ।

उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी के मद्देनजर यह दस्तावेज शुरू में सीलबंद लिफाफे में अदालत में दाखिल किया गया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति की ओर से पद पर रहने के दौरान किए गए आधिकारिक कार्यों के लिए उन्हें छूट प्रदान की गई है। इसके बाद ट्रंप पर चुनाव के नतीजे पलटने की साजिश रचने के आरोप को लेकर अभियोजन का दायरा सीमित हो गया था। ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन से राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गए थे।

ट्रंप का क्या है पक्ष
इस संक्षिप्त विवरण का उद्देश्य अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या चुटकन को यह विश्वास दिलाना है कि अपराध आधिकारिक नहीं हैं, बल्कि निजी कृत्य हैं और इसलिए मामले के आगे बढ़ने पर वे अभियोग का हिस्सा बने रह सकते हैं। चुटकन ने एक संपादित संस्करण को सार्वजनिक करने की अनुमति दी। ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने इस दस्तावेज को झूठ से भरा और असंवैधानिक बताया तथा आरोप लगाया कि स्मिथ और डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता पर काबिज रहने के प्रयास में न्याय विभाग को हथियार बनाने पर तुली हुई हैं।

Read More कनाडा में छात्रावास में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत

 

Read More आधी आबादी को अधिकार देना पार्टी की प्राथमिकता, अभियान में कांग्रेस से जुड़ेगी 10 लाख महिलाएं : लांबा

Tags: turmph

Post Comment

Comment List