उत्तराखण्ड में पर्वत में फंसे 2 विदेशी नागरिक, एसडीआरएफ ने निकाला सुरक्षित

हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया जाना है

उत्तराखण्ड में पर्वत में फंसे 2 विदेशी नागरिक, एसडीआरएफ ने निकाला सुरक्षित

आईएमएफ से प्राप्त सूचना के क्रम मे सभी संबंधितो को अलर्ट करते हुए भारतीय वायु सेना से  चौखम्भा पर्वत ट्रेक पर फंसे हुए नागरिको को सुरक्षित निकाले जाने का अनुरोध किया गया।

चमोली। उत्तराखण्ड के चमोली जिले में चौखम्भा पर्वत पर फंसे 2 विदेशी  पर्वतारोहियों को वायु सेना, एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया है। आपदा प्रबंधन विभाग चमोली को 3 अक्टूबर की सांय को भारतीय पर्वतारोही महासंघ (आईएमएफ) के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई कि जनपद अन्तर्गत चौखम्भा पर्वत मे 6015 मीटर की ऊंचाई पर 2 पर्वतारोही जिनमे एक अमेरिकन और दूसरा ब्रिटेन का नागरिक है फंस गए है,  जिनका तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया जाना है। 

आईएमएफ से प्राप्त सूचना के क्रम मे सभी संबंधितो को अलर्ट करते हुए भारतीय वायु सेना से चौखम्भा पर्वत ट्रेक पर फंसे हुए नागरिको को सुरक्षित निकाले जाने का अनुरोध किया गया। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन बिभाग चमोली, भारतीय वायु सेना एवं एसडीआरएफ उत्तराखंड एवं अन्य विभागों के सहयोग से 4 अक्टूबर से तत्काल बचाव अभियान प्रारम्भ किया गया। बचाव अभियान के तीसरे दिन  रविवार को दोनों पर्वतारोही को सुरक्षित रेस्क्यू कर दिया गया है।

Tags: mountain

Post Comment

Comment List

Latest News