प्रोजेक्ट में बांध तथा नहर निर्माण के कार्य साथ-साथ होंगे, देरी और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी : भजनलाल शर्मा

जाखम बांध को राजसमंद बांध से जोड़ेंगे, चार माह में बनेगी डीपीआर 

प्रोजेक्ट में बांध तथा नहर निर्माण के कार्य साथ-साथ होंगे, देरी और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी : भजनलाल शर्मा

जल संसाधन, आईजीएनपी सहित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा में फैसला 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार शाम को जल संसाधन, आईजीएनपी सहित जल परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जाखम बांध को राजसमंद बांध से जल्द जोड़ने के आदेश दिए हैं। कहा कि इसकी डीपीआर आगामी चार माह में तैयार कर ली जाए। यह योजना बजट में घोषित की गई थी। माही बेसिन की जाखम नदी एवं बांध के अधिशेष जल को जयसमंद बांध से जोड़ने तथा माही व सोम नदी के अधिशेष जल को जवाई बांध तक लाने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनने से आगामी वर्ष के इन परियोजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा।

सीएम ने राणा प्रताप सागर व जवाहर सागर बांध के जल अपवर्तन कार्य की बजट घोषणा के तहत ब्राह्मणी नदी पर बनाए जाने वाले बांध के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं। डूंगरी बांध एवं ईसरदा बांध के ऊपरी भाग में फ्लेप निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति की कार्रवाई भी शीघ्र शुरू करने को कहा है। प्रभावित क्षेत्र में आने वाले लोगों को समुचित मुआवजा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए हैं। कहा कि परियोजनाओं के कार्य में अनावश्यक देरी करने वाले ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। परवन परियोजना के संबंध में निर्देश दिए कि इस परियोजना में जल संग्रहण के लिए बांध निर्माण कार्य तथा जलापूर्ति के लिए नहर निर्माण के होने वाले कार्यों को एक साथ ही कर लिए जाए, क्योंकि अनावश्यक विलम्ब से उसकी लागत में भी बढ़ोतरी होती है।

नीमराणा एवं घिलोट जापानी औद्योगिक क्षेत्र को ईआरसीपी से मिलेगा पानी 
संशोधित केपीसी-ईआरसीपी प्रथम चरण में प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस परियोजना से नीमराणा एवं घिलोट जापानी औद्योगिक क्षेत्र के जलापूर्ति की जाए। उन्होंने देवास परियोजना तृतीय एवं चतुर्थ के प्रगतिरत कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक मे जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, एसीएस अभय कुमार, एसीएस वित्त अखिल अरोड़ा, एसीएस सीएम शिखर अग्रवाल सहित आला अधिकारी मौजूद रहे। 

अंतरराज्यीय नदियों को जोड़ें, बांसवाड़ा कैनाल परियोजना रि-डिजाइन होगी
सीएम ने प्रोजेक्ट में बांध और नहर निर्माण का काम साथ-साथ पूरा करने के लिए भी कहा है। वहीं प्रदेश में इंट्रास्टेट नदियों को जोड़ने के कार्य व्यापक स्तर पर करने, जन सहभागिता के माध्यम से जल संचय को बढ़ावा देने, परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग एवं क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। धौलपुर लिफ्ट सिंचाई व पेयजल परियोजना के कार्य को नियत समय पर पूरा करने एवं अपर हाई लेवल कैनाल परियोजना बांसवाड़ा की रि-डिजाइन करवाने के निर्देश दिए। आईजीएनपी की मुख्य नहर पर बने चार प्राकृतिक डिप्रेशन्स को जलाशयों में परिवर्तित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को स्थानीय योजनाओं के आधार पर पीएचईडी के माध्यम से पूरा करने पर विचार होगा। 

Read More World Spine Day: राजस्थान में रोड एक्सीडेंट से 43% लोगों को होती है स्पाइन इंजरी, पैरालिसिस होने की रहती है संभावना

Post Comment

Comment List

Latest News

जम्मू-कश्मीर में लोगों के अधिकार बहाल करेगी सरकार, हक की लड़ाई लड़ेगी इंडिया समूह : राहुल जम्मू-कश्मीर में लोगों के अधिकार बहाल करेगी सरकार, हक की लड़ाई लड़ेगी इंडिया समूह : राहुल
कांग्रेस नेताओं ने एक्स पर कहा कि राज्य की इंडिया समूह सरकार हर स्तर पर जनता के हक की लड़ाई...
भाजपा सरकार ने कांग्रेस को कोसने के अलावा कुछ नहीं किया, उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस : डोटासरा
राज्य में अपराधों का ग्राफ गिरने का दावा कर रहे भजनलाल शर्मा, ड्रग्स कारोबार पर स्पष्ट करें स्थिति : जूली
गहलोत सरकार के अंतिम 6 महीनों के फैसलों की मंत्रियों ने की समीक्षा, 7 विभागों के मामलों पर हुई चर्चा
दक्षिण रेलवे ने ट्रेन सेवाओं के समय में किया बदलाव, चेन्नई से 3 एक्सप्रेस पूरी तरह रद्द
एलन मस्क ने ट्रम्प के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, चुनाव प्रचार के लिए दिया 7.5 करोड़ डॉलर का दान
जॉनसन कंपनी एक व्यक्ति को देगी 126 करोड़ रुपए का हर्जाना